ढाणी मोहब्बतपुर में शिक्षा अधिकार पंचायत में उमड़ा जनसैलाब

September 18, 2022

ढाणी मोहब्बतपुर में शिक्षा अधिकार पंचायत में उमड़ा जनसैलाब

ढाणी मोहब्बतपुर का स्कूल एक सप्ताह में नहीं खुला तो खट्टर सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे : अनुराग ढांडा

तानाशाही सरकार ने स्कूलों को बंद कर बच्चों का भविष्य किया चौपट : सतेंद्र सिंह

हिसार, 18 सितंबर रवि पथ न्यूज़ : –

हरियाणा के स्कूलों को बंद करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी आंदोलनरत है। पिछले 20 दिनों से ढाणी मोहब्बतपुर गांव के स्कूल के बाहर ग्रामीणों ने और बच्चों ने इस तानाशाही फैसले के विरोध में मोर्चा खोल रखा है। इसी कड़ी में रविवार को आदमपुर के गांव ढाणी मोहब्बतपुर में शिक्षा अधिकार पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा और युवा नेता और कलाकार कुलबीर दनोदा ( केडी) पहुंचे। इसके साथ आम आदमी पार्टी नेता मनोज राठी, सतेंद्र सिंह, भूपेंद्र बेनीवाल, बाबूलाल शर्मा भी पहुंचे।अनुराग ढांडा ने कुलदीप बिश्नोई और भाजपा को टारगेट किया। उन्होंने कांग्रेस सरकार के कारनामों की पोल भी खोली।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि सरकार कहती है कि स्कूलों में बच्चे कम हो गए है। इसलिए हम स्कूल बंद करने को मजबूर हैं, गांव में आबादी कम हो गए क्या। क्या गांव में बच्चे पैदा होने बंद हो गए या बच्चे एक्सपोर्ट हो गए। आप लोग हमेशा राजनेताओं के बच्चों के लिए वोट करते आए हो। अब अपने बच्चों के बारे में सोचने का वक्त है।

अपने बेटे के लिए वोट नहीं किया

अनुराग ढांडा ने कहा कि आज तक आपने अपने बच्चों के लिए वोट नहीं किया। फलां नेता का बेटा आ गया, अब इसे वोट दो। किसी भी रैली में जाओ, किसी भी नेता को माला पहनाओ, जब वोट देते हो तो तब अपने बच्चों के बारे सोचो। सरकार ने कहा कि एक टीचर कई विषय पढ़ा सकता है, एक खट्‌टर साहब कई स्टेट के मुख्यमंत्री हो सकते हैं, एक मोदी जी कई देशों के पीएम हो सकते हैं। जब वो नहीं ऐसा कर सकते तो एक टीचर कैसे सभी विषय पढ़ा सकते हैं। यदि इनकी नीति लागू हो जाए ये खुली छूट देना चाहते हैं तो 100 बच्चों पर एक टीचर छोड़ दो, सबको हांकता जाएगा। ये हमारे बच्चों को जानवर समझते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पिछली कांग्रेस सरकार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। कांग्रेस के राज में 590 स्कूलों को ताला लगाया गया था। और रही सही कसर खट्टर सरकार ने पूरी कर दी।

कुलदीप की 36 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी अटैच

अनुराग ढांडा ने कहा कि आज आपके नेता की बात सुन लो। आपके नेता भव्य बिश्नोई कौन से स्कूल में कहां पढ़े, किस कॉलेज में पढ़े। किसी को लगता है कि 26 वर्ष का बनवास टूटने से इन्होंने पार्टी बदली है तो मेरे पास कोर्ट का आर्डर है। इनका 200 करोड़ का केस कोर्ट में गया तो बेटे को विदेश जाना था, इसलिए कोर्ट से इजाजत मांगी। कोर्ट ने कहा कि दोनों मां-बाप पासपोर्ट जमा करवाया। इसके बाद बेटा विदेश गया। परंतु बाद में एजेंसी ने लुक आऊट नोटिस जारी हो गया।
भाजपा ज्वाइन बगैर एयरपोर्ट पर उतरता तो गिरफ्तार हो जाता भव्य

ढांडा ने कहा कि बिना भाजपा जॉइन किए ही इनका बेटा अगर एयरपोर्ट पर उतरता तो इनका बेटा जेल में होता। जून में सुप्रीम कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई, कि अब रियायत दें। हम यहीं पर है। कोर्ट ने जून में अपील रद्द कर दी। सुप्रीम कोर्ट में अपील रिजेक्ट हो गई। दोनों अमित शाह के पैरों में गिर गए कि अब तो आप ही भगवान हो। ये अपने बच्चों के लिए भाजपा में गए, इन्हें आपके बच्चों की कोई फिक्र नहीं है। क्योंकि इन्हें लगता है कि एक केस हो जाएगा तो हमारा परिवार बर्बाद हो जाएगा।

कुलदीप के घर का विकास हो रहा

अनुराग ढांडा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई की 36 करोड़ की प्रॉपर्टी ईडी ने कुर्क की है और 200 करोड़ का केस चल रहा है। विकास कुलदीप बिश्नोई के घर में हो रहा है। एक हफ्ते के अंदर स्कूल नहीं खोला तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। मैं आपसे अपील करने आया हूं, हमारे साथ दो साल कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करना पड़ेगा। दो साल के बाद आप की सरकार आ रही है। हरियाणा को बने हुए 55 साल हो गए। ये नेता अपने बच्चों के लिए सोचते हैं, परंतु आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोचना शुरू करो।
खट्टर सरकार ने सड़क पर बैठा दिया हमारा कल का भविष्य : सतेंद्र सिंह

आप नेता सतेंद्र सिंह ने बताया कि ये लड़ाई बच्चों के भविष्य की है, ये लड़ाई गरीब, किसान, कमेरे, पिछड़े और मजदूर के बच्चों की शिक्षा की है। आज समय आपके और हमारे बच्चों के भविष्य की है। हमारे बुजुर्गों की खून, पसीने की मेहनत से हमारे घर के मुंहाने पर स्कूल आए थे। लेकिन, आज ये समय आ गया है कि हमारी बेटियों को, हमारे बच्चों को सड़क पर बैठाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सरकार हमारे बच्चों को अडानी और अंबानी की फैक्ट्रियों में मजदूर बनाना चाहती है।

भूपेंद्र बेनीवाल ने कहा, कंधे से कंधा मिलाकर करेंगे संघर्ष

आम आदमी पार्टी के नेता भूपेंद्र बेनीवाल ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा हम जब तक स्कूलों के ताले नहीं खुलते, स्कूलों में पढ़ाई नहीं शुरू होती। ये संघर्ष जारी रहेगा। आम आदमी पार्टी एक भी स्कूल को बंद नहीं होने देगी।

कुलदीप तो अपने केस के चक्कर में बीजेपी में गया : मनोज राठी

आम आदमी पार्टी के नेता मनोज राठी ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर सुन ले, इस बार जनता जाग चुकी है। इस सरकार ने बेटियों से, हमारे बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीनने का काम किया है। दूसरी तरफ यहां के विधायक कुलदीप बिश्नोई अपने निजी बचाव के लिए, आय से अधिक संपत्ति के केस को सेटल करने बीजेपी की गोद में जा बैठे। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई वो शिकारी है जो एक महीने वोटों के शिकार के लिए निकलता है और 4 साल 11 महीने विदेश में रहने का काम करता है। उसे हल्के और हल्के के लोगों से कोई मतलब नहीं है।

केडी ने गाने से बयान किया बच्चों का दर्द, बोले सभी एकजुट होकर उठाएं बच्चों की आवाज
आम आदमी पार्टी के युवा नेता और मशहूर सिंगर केडी दनोदा ने कहा कि ये बच्चे तो छोटे हैं, आप और हमको बच्चों की आवाज उठानी है। अभी इनको तो इतनी समझ नहीं है, जब ये बड़े हो जायेंगे तो तब इनको शिक्षा और स्कूलों का मतलब पता चलेगा। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने बेरोजगारों की फौज तो खड़ी कर रखी ही है, अब शिक्षा और स्कूलों को बंद करके खट्टर सरकार प्रदेश के बच्चों का भविष्य अंधकारमय करना चाहती है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व जिला पार्षद रामप्रसाद गढ़वाल ने भी जनसभा को संबोधित किया और कहा कि ये लड़ाई बच्चों के भविष्य की है। ये लड़ाई हमारे आने वाले कल की है। जब तक स्कूल नहीं खुलेंगे, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, अमनदीप टांडी, दलबीर किरमारा, वीएल शर्मा, जगदीप, उमेश रत्न, सौरभ छाबड़ा और राजीव सरदाना मुख्य रूप से मौजूद रहे।