शिक्षा के बलबुते अपने भविष्य को करें उज्जवल- कुमारी सैलजा

September 8, 2021

शिक्षा के बलबुते अपने भविष्य को करें उज्जवल- कुमारी सैलजा

पंचग्रामी अंबेडकर सभा ने किया कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का नागरिक अभिनंदन

बुद्धिजीवी वर्ग ने भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को बैठाया सिर आंखों पर

हिसार, 08 सितंबर  रवि पथ :

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र वह रास्ता है, जिसके बलबुते हम अपने आने वाले भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं। जो समाज शिक्षा पर ध्यान देता है, वह अपनी अलग पहचान रखता है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने बच्चों को शिक्षित करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कुमारी सैलजा पंचग्रामी अंबेडकर सभा ने पाबड़ा में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे शिक्षा की दिशा में भरसक प्रयास करें ताकि सामाजिक तौर पर मजबूती मिल सके।
इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा का पंचग्रामी अंबेडकर सभा की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान समाज के प्रबुद्धजनों ने कुमारी सैलजा के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को प्रमुखता के साथ उठाया और बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कार्यक्रम में उपस्थित भारी संख्या में लोगों ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में समाज के लोग पूरी तरह से कांग्रेस के साथ खड़े हैं और उनका हर मंच पर पुरजोर समर्थन किया जाएगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। इसके विपरीत बीजेपी सरकार में किसी भी वर्ग की सुनवाई नहीं हो रही। बीजेपी की केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते आज मजदूर, किसान, व्यापारी, कर्मचारी सहित हर वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार आने पर उनकी सभी मांगों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। इस दौरान कई लोगों ने अन्य विपक्षी पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आयोजक मंडल सदस्य के तौर पर प्रधान मास्टर मनोहर लाल, उपप्रधान तेलुराम पंच, कोषाध्यक्ष प्रवीन, सह सचिव अनूप सोनी, सचिव जगदीश ग्रोवर, गुरू रविदास सभाा के पूर्व प्रधान राजेश कुमार, अशोक भुक्कल, अमित माथुर, छबीलाराम, इंटक प्रधान जोरा सिंह, नरेश कुमार, मंजीत माथुर, जंगबहादुर, कपूर सिंह, अभेराम, रणबीर दहिया, दिलबाग नागर, वीरेंद्र सेलवाल, जिला पार्षद बलजीत सिंह, करण सिंह लितानी व जगदीश कनोह सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
बॉक्स- समाज को जागरूक करने के लिए बुद्धिजीवी वर्ग आए आगे
वहीं दूसरी तरफ बरवाला में ग्रीन ट्रीज अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मनदीप पूनिया ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा का अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में भी भारी संख्या में चिकित्सकों सहित अन्य बुद्धिजीवी वर्ग ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार जिस तरह से लोगों को जाति, धर्म व वर्ग विशेष में बांट कर राजनीति कर रही है, उसके खिलाफ समाज में जागरूकता अभियान चलाने व भाजपा की पोल पट्टी खोलने की जरूरत है। ऐसा बुद्धिजीवी वर्ग ही कर सकता है, क्योंकि उनकी बातों पर लोग अधिक गंभीरता के साथ विश्वास करते हैं। उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि वे समाज के उत्थान के लिए आगे आएं ताकि बीजेपी की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जा सके। कार्यक्रम को कांग्रेस मीडिया प्रमुख बजरंग दास गर्ग, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, जगन्नाथ, हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल, उकलाना की पूर्व प्रत्याशी बाला देवी खेदड़ भूपेंद्र गंगवा आदि ने भी संबोधित किया।