एसडी पब्लिक स्कूल नरवाना कक्षा 12वी वाणिज्य संकाय की छात्रा अंशिका गर्ग ने अर्थशास्त्र ऑलम्पियार्ड में राष्ट्रीय स्तर पर 25 वां रैक प्राप्त किया

November 20, 2020

एसडी पब्लिक स्कूल नरवाना कक्षा 12वी वाणिज्य संकाय की छात्रा अंशिका गर्ग ने अर्थशास्त्र ऑलम्पियार्ड में राष्ट्रीय स्तर पर 25 वां रैक प्राप्त किया

नरवाना, 20 नवंबर  रवि पथ :

एसडी पब्लिक स्कूल, जींद रोड नरवाना कक्षा 12वी वाणिज्य संकाय की छात्रा अंशिका गर्ग सपुत्री अरविंद गर्ग ने अर्थशास्त्र ऑलम्पियार्ड में राष्ट्रीय स्तर पर 25 वां रैक प्राप्त किया। श्रीराम कॉलेज ऑफ कोमर्सए दिल्ली द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीयस्तरीय अर्थशास्त्र ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें पूरे भारतवर्ष से सम्मानित स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। जिसमे 150 बच्चों पहले चरण को पास किया। दूसरे चरण में जिसमें एसडी स्कूल की छात्रा कु. अंशिका गर्ग सपुत्री श्री अरविंद गर्ग ने 25वां रैंक प्राप्त कर विद्यालय एवं शहर का नाम रोशन किया। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता मलिक ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कोमर्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की प्रसंशा करते हुए छात्रा कु.अंशिका एवं उनके माता-पिता को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस शानदार उपलब्धि पर सनातन धर्म शिक्षा समिति के सभी सदस्यों एवं तदर्थ समिति के सयोजक जोरा सिंह, सदस्य मुकेश गोयल, राजेंद्र मितल, तेजवंत राय, कृष्ण कुमार एवं सनातन धर्म शिक्षा समिति के सदस्य कैलाश सिंगला, रोहतास सिंगला, रोशन लाल मितल और वेद प्रकाश मोर ने स्कूल स्टाफ को बधाई दी और छात्रा को समृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया और स्कूल प्राचार्या श्रीमती अनिता मलिक को शुभकामनाएं दी।