डेढ माह पहले मोहल्ले के लोगों ने दी थी शिकायत अब तक नहीं हुई कारवाई

March 17, 2021

डेढ माह पहले मोहल्ले के लोगों ने दी थी शिकायत अब तक नहीं हुई कारवाई

नारनौल,  रवि पथ न्यूज़ :

यहां के मोहल्ला सलामपुरा के पास सुभाष स्टेडियम के सामने स्थित सार्वजनिक टिल्लू वाला तालाब के साथ-साथ नगर परिषद की बेशकीमती जमीन पर सरेआम एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है और नगर परिषद मूक दर्शक बनी हुई है। करीब डेढ माह पूर्व 28 जनवरी को मोहल्ला पीरआगा व सलामपुरा के अनेक लोगों ने नगर आयुक्त के नाम एक शिकायत भी थी लेकिन कोई कार्रवाई ना होने की वजह से अवैध कब्जा धारी के हौंसले बुलंद हो गए। परिणाम यह रहा है कि अवैध कब्जाधारी ने इसके आसपास स्थित नगर परिषद की भूमि पर भी अवैध कब्जा शुरू कर दिया।
28 जनवरी को मोहल्ला के डा.रतनलाल, अशोक कुमार, रामौतार सैनी, भूपंिसंह, राजेश सैनी, राकेश कुमार, लालंचद, पवन कुमार, मुकेश कुमार, लोकेश, अमरसिंह व फूलसिंह आदि लोगों ने एक शिकायत की थी मुकेश पुत्र रामकिशोर व अ ोमप्रकाश पुत्र हेमराज द्वारा सार्वजनिक तालाब व नगर परिषद की खसरा नंबर 3572 व 3597 पर नाजायज कब्जा किया जा रहा है। इस शिकायत पर कोई कार्रवाई ना होने पर मुकेश के हौंसले बढ गए और इसने नगर परिषद की अन्य भूमि पर टीनशेड लगाने शुरू कर दिए। लोगों ने बताया कि मुकेश ने इससे पहले भी नगर परषिद की भूमि पर टीनशेड लगाकर बाद में चार पक्की दुकानें बना ली और नगर परिषद मूक दर्शक बनी रही।

 


आज मंगलवार को जब मोहल्ले के लोगों ने नगर परिषद की जमीन पर टीनशेड लगती हुई देखी तो अवैध कब्जाधारी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और नारनौल के एसडीएम मनोज कुमार, नगर परषिद के इओ केके यादव, जेई विकास कुमार व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
24 घंटे में कागज पेश करने का दिया समय:-इओ
इस बारे में नगर परिषद के इओ केके यादव ने कहा कि प्रशासन के आदेशों के बाद वे तथा उनके कर्मी एसडीएम मनोज कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे थे। जहां पर मुकेश नाम व्यक्ति को 24 घंंटे के अंदर-अंदर उपरोक्त जमीन के कागजात पेश करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि यदि निर्धारित समय पर कागजात नहीं पेश करता है तो दुकानों को सील करके आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।