आर्टिकल 370 को हटाकर डॉक्टर मुखर्जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पूरा – पुनिया

July 6, 2020

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए

आर्टिकल 370 को हटाकर डॉक्टर मुखर्जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पूरा – पुनिया

बरवाला 6 जुलाई रवि पथ

भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया की अध्यक्षता में बरवाला में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पुनिया के निवास स्थान पर डॉक्टर मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिलाध्यक्ष पुनिया ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर मुखर्जी के सपने को साकार किया है। पुनिया ने बताया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के पहले अध्यक्ष बने। उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही सबसे पहले कश्मीर को विशेष दर्जा देने और अलग झंडा रखने का विरोध किया था।

पुनिया ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक शिक्षाविद चिंतक व जनसंघ के संस्थापक थे। उनका यह मानना था कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है एक संस्कृति है। और जम्मू कश्मीर भारत का पूर्ण में अभिन्न अंग है। इसलिए उन्होंने अपने प्रबल नारे के साथ एक देश में दो विधान दो निशान दो प्रघान नहीं चलेंगे के साथ जम्मू-कश्मीर में पुरजोर विरोध किया था। बीते वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बना कर और कश्मीर में एक झंडा एक संविधान को लागू कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया है। इस मौके पर उनके साथ चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, डॉ वजीर गिल, मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, प्रवीन सैनी, कृष्ण वर्मा, मुनीश गोयल, सुरेश जाखड़, देवेंद्र शर्मा व सतबीर सैनी आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।