नारायण सेवा संस्थान शाखा नरवाना द्वारा 17जनवरी को लगाए जा रहे शिविर को लेकर शहर शहर प्रचार जारी

December 13, 2020

नारायण सेवा संस्थान शाखा नरवाना द्वारा 17जनवरी को लगाए जा रहे शिविर को लेकर शहर शहर प्रचार जारी

नरवाना, 13 दिसम्बर  रवि पथ :


नारायण सेवा संस्थान शाखा नरवाना द्वारा 17जनवरी को लगाए जा रहे शिविर को लेकर शहर शहर प्रचार जारी है जिस कडी में नारायण सेवा संस्थान शाखा नरवाना ने शिव नंदी गौशाला टोहाना के पदाधिकरियों से बैठक की तथा विचार विमर्श किया। शाखा प्रभारी गर्ग ने बताया कि 17 जनवरी को नरवाना में लगाए जा रहे विशाल निशुल्क पूर्व जन्मजात पोलियो जांच व चयन एवं अंग विहीन जिन्होंने दुर्घटना वशअपने हाथ या पाव गवा दिए हैं उन्हें कृत्रिम अंग लगाए जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में शिव नंदी गौशाला टोहाना के पदाधिकारियों ने अपना भरपूर उत्साह दिखाते हुए शाखा नरवाना को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है। गौशाला के प्रमुख अधिकारी धर्मपाल सैनी ने शाखा प्रभारी गर्ग को बताया कि वह टोहाना के साथ-साथ आसपास के 32 गांव में इस शिविर में दिव्यांगों को हेतु जिस से भी अधिक से अधिक इस शिविर का लाभ उठा सकें गांव गांव जाकर प्रचार करेंगे और अधिक से अधिक दिव्यांगों को शिविर में भेजने का कार्य करेंगे।

गर्ग द्वारा गौशाला के पदाधिकारियों का इस आश्वासन हेतु समस नारायण सेवा परिवार की ओर से सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया वह उनका आभार प्रकट किया। उन्होने आहवान किया कि शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांग भाई इस शिविर का लाभ उठाएं तथा आप अपने आसपास के गांव में भरपूर प्रचार करें और इस शिविर में भाग लेकर आए हुए दिव्यांग भाइयों को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।