पशुपालकों को जागरूक करने के लिए गांव कुलेरी, मगांली, मिर्जापुर तथा मोहब्बतपुर में लगाए जाएंगे शिविर : एसडीओ

September 8, 2021

पशुपालकों को जागरूक करने के लिए गांव कुलेरी, मगांली, मिर्जापुर तथा मोहब्बतपुर में लगाए जाएंगे शिविर : एसडीओ

हिसार, 08 सितंबर   रवि पथ ;

पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग द्वारा उप मण्डल हिसार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न 5 गांवों में पशुपालकों को जागरूक करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए एसडीओ डॉ रविन्द्र कौशिक ने बताया कि विभाग द्वारा पशुपालकों को जागरूक करने तथा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। संबंधित गांवों के पशु अस्पतालों में दो-दो दिन लगाए जाने वाले शिविरों में अनुसूचित जाति के पशुपालकों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 व 10 सितंबर को गांव कुलधरा, 13 व 14 को गांव मंगाली, 16 व 17 को गांव मिर्जापुर तथा 20 व 21 सितंबर को गांव मोहब्बतपुर के पशु अस्पताल में शिविर लगाए जाएंगे। इस अतिरिक्त विभाग द्वारा 6 व 7 सितंबर को गांव बालसमंद के पशु अस्पताल में शिविर लगाया जा चुका है।
एसडीओ ने बताया कि शिविर में पशुपालकों को खाने-पीने के अतिरिक्त प्रोत्साहन स्वरूप के रूप में नगद राशि भी वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पशुपालकों को लाला लाजपत राय वेटरनरी एंड साइंस विश्वविद्यालय तथा कृषि विश्वविद्यालय का दौरा करवाकर पशुपालकों को प्रदत की जा रही सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।