पैनल अधिवक्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं कानूनी जागरूकता शिविर : सीजेएम

August 10, 2021

पैनल अधिवक्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं कानूनी जागरूकता शिविर : सीजेएम

हिसार, 10 अगस्त  रवि पथ :

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कानूनी जानकारी देने के लिए हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमेन अरूण कुमार सिंगल के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कानूनी जागरूकता शिविरों में पैनल अधिवक्ताओं द्वारा ग्रामीणों को वरिष्ठï नागरिकों के अधिकार, सडक़ सुरक्षा, लोक अदालत, नि:शुल्क कानूनी सहायता, जल संरक्षण, फैमिली कोर्ट, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, बाल श्रमिक कानून तथा कोविड़-19 जैसे विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि 11 अगस्त को गांव मुकलान, 12 को टोकन, 13 को लुदास, 16 को डाबड़ा, 17 को पात्तन, 19 को ढाणी पीराण, 20 को प्रेम नगर, 23 को ढाणा खुर्द, 24 को ढाणी पीरांवाली, 25 को कुंदनपूरा, 26 को सिकंदरपूर, 27 को शेखपूरा तथा 31 अगस्त को गांव गढ़ी में कानूनी जागरूकता शिविर लगाया जाएगा।