गांव पाबड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित

October 31, 2022

गांव पाबड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित

रवि पथ न्यूज़ :

सद्भावना सहयोग फाउंडेशन ने रविवार को गांव पाबड़ा में पहला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में गांव में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। खास तौर पर युवा रक्त दान के प्रति काफी जागरूक नजर आए। समाज सेवी कुलदीप माढ़ा ने युवाओं को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि रक्तदान का कोई अन्य कोई विकल्प है, इसे केवल दान के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि
रक्तदान की कीमत का अहसास तब होता है, जब उसे अपने परिवार के किसी सदस्य की जान बचाने के लिए रक्त की जरूरत पड़ती है। रक्तदान का महत्व महादानों में से एक है। उन्होंने शिविर के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ चढ़कर दूसरों के जीवन की सुरक्षा को रक्तदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में के बाबा बिलासगर स्माध पंचग्रामी, जागृति सहयोग फाउंडेशन,सहयोग फाउंडेशन, नवीन कुण्डू वेलफ़ेयर रोड सेफ्टी सोसाइटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान गांव सदशय बलबीर सिंह नंबरदार, चेयरमैन सद्भावना सहयोग फाउंडेशन परमोद, अंकुश, सुमित, रवि गिरी पाबड़ा, दीपु पाबड़ा, सुखदेव कुण्डू, कोच बिन्दर कुण्डू, डॉ कुलदीप बाबा, करण नारंग, डॉ समशेर कुण्डू, दीपक और अन्य सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।