पटेल नगर में पंचायती धर्मशाला के नवनिर्मित हॉल का शिलान्यास
हिसार, 14 जनवरी रवि पथ :
पटेल नगर में पंचायती धर्मशाला के नवनिर्मित हॉल तथा कमरों के निर्माण के लिए वीरवार को मेयर गौतम सरदाना, युवा भाजपा नेता सुरेंद्र गंगवा तथा हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा की उपस्थिति में भूमि पूजन तथा शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भवन के निर्माण कार्यों के लिए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अपने स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की थी, जिसमें से 21 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जा चुकी है।
यह भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा और इसमें बैठने की समुचित व्यवस्था का प्रबंध किया जाएगा। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना ने पटेल नगरवासियों को मकर संक्रांति तथा भवन निर्माण कार्य के शुभारंभ पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में सामाजिक व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे।
हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा तथा भाजपा नेता सुरेंद्र गंगवा ने इस अवसर पर कहा कि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को पटेल नगरवासियों का हमेशा ही सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि पटेल नगर के विकास के लिए किसी प्रकार के धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस भवन को पंचायत के सुझावों के अनुरूप तैयार किया जाएगा, यदि निर्माण कार्यों के लिए और धन की आवश्यक्ता पड़ी तो उसे भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पार्षद डॉक्टर महेंद्र जुनेजा, कमेटी के प्रधान नवीन मल्होत्रा, सहयोगी अश्वनी चुघ, पिंकी खन्ना, सुरेंद्र धमीजा, राजकुमार मदान, महिपाल मुंजाल, चंद्रभान गांधी, रामथरेजा, लेखराज आहूजा, महेंद्र ठकराल, हरिचंद सिंदवानी, नरेश मेहता, प्रधान नथू राम, श्याम मधू, मोहन लाल गेरा, डॉक्टर राजेंद्र सेहतिया व राम तनेजा सहित आस-पास के क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।