बीपीएल राशन कार्ड कटने से संबंधित शिकायत ग्रीवेंस पोर्टल पर दर्ज करवाएं नागरिक : उपायुक्त उत्तम सिंह

January 7, 2023

बीपीएल राशन कार्ड कटने से संबंधित शिकायत ग्रीवेंस पोर्टल पर दर्ज करवाएं नागरिक : उपायुक्त उत्तम सिंह

हिसार, 06 जनवरी रवि पथ :

उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा है कि जिन नागरिकों के बीपीएल सूची से नाम कट रहे हैं, वे इधर-उधर परेशान होने की बजाय अपने नजदीकी या अन्य किसी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ग्रीवेंस पोर्टल https://grievance.edisha.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, ताकि शिकायत का निवारण उचित माध्यम से हो सके।
उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में आय सही दर्ज न होने या अन्य किसी और कारण से लोगों के बीपीएल सूची से नाम कटने के मामले सामने आ रहे हैं। बीपीएल सूची से मु य कारण संबंधित सदस्य की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से अधिक होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि परिवार के किसी सदस्य द्वारा पिछले तीन साल में आयकर रिटर्न, वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से अधिक भरना, परिवार के किसी सदस्य का सरकारी नौकरी में होना, परिवार के किसी सदस्य की खेती से संबंधित एक लाख 80 हजार रुपये से अधिक आय का होना, पेंशनर व श्रमिक कार्ड होने के बाद भी निर्धारित आय का अधिक होना, शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित जमीन से अधिक संपत्ति का होना इत्यादि कारण हो सकते हैं। उपायुक्त ने कहा है कि यदि किसी बीपीएल परिवार का नाम सूची से बिना किसी ठोस कारण के कटा है तो वे अन्य किसी कार्यालयों में जाने की बजाय अपने किसी भी नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ग्रीवेंस पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, ताकि उनकी शिकायत का समाधान हो सके।