16 आवेदकों में से 9 को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की दी गई स्वीकृति

April 13, 2023

16 आवेदकों में से 9 को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की दी गई स्वीकृति

नगराधीश राजेश खोथ ने अधिकारियों ली बैठक
 

हिसार, 12 अप्रैल रवि पथ :

नगराधीश राजेश खोथ ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत सभी 16  आवेदकों के चिकित्सा बिलों एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की गई, जिनमें से 9 आवेदकों को योग्य पाया गया। इसके उपरांत संबंधित मरीजों या मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत 25 विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। गंभीर बीमारियों मेें हृदय रोग, किडनी, कैंसर सहित अनेक बीमारियां शामिल हैं। योजना के तहत आवेदक को अधिकतम एक लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। आवेदनकर्ता नागरिक हस्पताल के सीएमओ कार्यालय से इस बारे में विस्तृत जानकारी ले सकता है। नगराधीश ने बताया कि मु यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता का लाभ वही मरीज ले सकता है, जिसका चिरायु या आयुष्मान कार्ड नहीं बना है।
उन्होंने बताया कि सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र लेने एवं कमेटी द्वारा आवेदन पत्रों की स्वीकृति प्रदान करने से रोगियों को आर्थिक सहायता शीघ्र अति शीघ्र उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी, ताकि वे अपना उपचार करवा सकें। इसमें दो एकड़ से कम कृषि भूमि वाले सभी मरीज आवेदन कर सकते है। नगराधीश ने बताया कि आर्थिक वर्ष 2022-23 के सभी लंबित केसों के मामलों को लेकर बैठक 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। बैठक मेें डिप्टी सीएमओ डॉ जितेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Tags: