शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई पीटीआई की परीक्षाउपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने स्वयं किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

August 23, 2020

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई पीटीआई की परीक्षा
उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने स्वयं किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

हिसार, 23 अगस्त  रवि पथ :


जिला में 20 परीक्षा केंद्रों पर आज पीटीआई परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और कानून-व्यवस्था का जायजा लिया।
उपायुक्त ने बताया कि पीटीआई परीक्षा के लिए जिला में 20 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे जिन पर 2000 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। कोरोना महामारी के मद्देनजर दो मेडिकल टीमों का भी गठन किया गया था। परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज करवाया गया था तथा सभी परीक्षार्थियों के हाथों को भी सेनेटाइज करवाया गया। सभी अभ्यर्थियों ने मास्क लगाकर ही परीक्षा दी है।


उन्होंने बताया कि परीक्षा को सुचारू तरीके से संपन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग की 20 टीमें भी गठित की गई थीं। प्रत्येक टीम में 8 पुरूष व दो महिला कर्मचारी शामिल थीं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर कैमरे व जैमर लगवाए गए थे।