शहीद सन्दीप के परिजनों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

May 20, 2019

शहीद सन्दीप के परिजनों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
: पुलवामा शहीद की स्मृति में बनेगा पार्क, प्रोटोकाल अनुसार मिलेगा सम्मान
: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने सुबह पहुंचकर जताया था शोक
रवि पथ ब्यूरो महम/रोहतक 20 मई


पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए संदीप सिंह के घर सान्त्वना देने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे। उन्होंने शहीद परिवार को प्रोटोकॉल अनुसार मान-सम्मान देने तथा उनकी स्मृति में गांव में पार्क बनवाने का भरोसा दिया। इससे पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी पहुंचे थे।
रोहतक में लोकसभा प्रत्याशियों एवं लोकसभा प्रभारी, सहप्रभारी, संयोजक-सहसंयोजक की बैठक लेने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्थानीय भाजपा नेताओं सहित पुलवामा हमले में शहीद हुए युवा सन्दीप के परिजनों से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शहीद संदीप मिलनसार व मजबूत दिल का सैनिक था, जिन्होंने पुलवामा में दो आतंकियों को ढेर कर भारत माता की रक्षा करते हुए देश के लिए शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो भी प्रोटोकॉल होगा उसके अनुसार शहीद संदीप के परिवार की पूरी मदद की जाएगी और शहीद के सम्मान के लिए जो प्रकिया होगी, उसे हम पूरा करेंगे।उन्होंने कहा कि हमे गर्व है शहीद संदीप जैसे जवानों की वजह से आज हम सब खुले में सांस ले रहे है। मुख्यमंत्री मनहोर लाल ने शहीद संदीप की माता व पत्नी से भी मुलाकात की ओर उनको सांत्वना देते हुए कहा कि शहीद संदीप ने जो देश की रक्षा करते हुए बलिदान दिया है। उसे पूरे देश ने नमस्तक किया है। शहीद संदीप पूरे देश का बेटा है और पूरे देश को उन पर गर्व है।


मुख्यमंत्री मनहोर लाल ने कहा कि गांव में शहीद सन्दीप के नाम एक पार्क बनाया जाएगा। इससे पूर्व सोमवार सुबह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी शहीद सन्दीप के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकरणी सदस्य शमशेर खरकड़ा, जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सुनील उर्फ कल्लू पूर्व चेयरमैन मंडल अध्य्क्ष सतबीर भराण, मनोज सरपंच, समुद्र सरपंच, काला, बारू, लवली, विशाल टुटेजा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।