मन में बहुत पीड़ा होती है जब किसी किसान भाई की शहादत की खबर आती है – बलराज कुंडू

January 3, 2021

मन में बहुत पीड़ा होती है जब किसी किसान भाई की शहादत की खबर आती है – बलराज कुंडू

किसानों की बददुआएँ ना ले सरकार वरना ये सैलाब सब कुछ साथ बहा ले जाएगा।

आश्रित किसानों के परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दे सरकार।

कल की बैठक में किसानों से माफी मांगकर तीनों कानूनों को रद्द कर एमएसपी गारंटी कानून लाये केंद्र।

टीकरी बॉर्डर, 3 जनवरी रवि पथ  :

महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने टिकरी बॉर्डर पर किसानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि भीषण सर्दी और बरसात के बीच भी हमारे किसान भाई मोर्चों में पूरी मजबूती से डटे हुए हैं, इनके हौसले और जज्बे को सलाम है। आंदोलन में लगातार हो रही शहादतों पर गहरा दुःख जताते हुए उन्होंने कहा कि मन में बहुत पीड़ा होती है जब किसी किसान भाई की शहीदी की खबर आती है।

कल रात भी 4 किसान भाई हमें छोड़कर चले गए। केंद्र सरकार से कहना चाहता हूं कि अन्नदाताओं की और बददुआएँ ना ले वरना ये सैलाब सब कुछ साथ बहा ले जाएगा। केंद्र से पुनः आग्रह है कि कल की बैठक में किसानों की सभी मांगें मानते हुए तुरन्त तीनों काले कानूनों को रद्द कर एमएसपी की गारंटी का कानून बनाए। जिन किसानों ने आंदोलन में प्राण त्याग दिए हैं उनको शहीद का दर्जा देकर 50-50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार को नौकरी दी जाए।