वीर शहीदों की शहादत का देश रहेगा हमेशा ऋणी : एसडीएम एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत ने शहीदी स्मारक

September 23, 2021

वीर शहीदों की शहादत का देश रहेगा हमेशा ऋणी : एसडीएम

एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत ने शहीदी स्मारक पर

पुष्प चक्र अर्पित कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि।

हांसी, 23 सितंबर रवि पथ :

एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर शहर के शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने शहीदों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि शहीदों का सम्मान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। एसडीएम ने कहा कि शहीदों की गौरव गाथा हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाएगी। देश के उन सुर वीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया है। ऐसे वीरों को सम्मान देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राव तुला राम ने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध मोर्चा संभालते हुए संघर्ष किया और आजादी की आवाज को बुलंद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक विनोद शंकर नायब, तहसीलदार जयवीर सिंह समेत कई अधिकारियों तथा गणमान्य लोगों ने शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुका कर मातमी धुन बजाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।