हमारी आजादी के पीछे हजारों शहीदों की शहादत-एडवोकेट खोवाल

August 15, 2021

हमारी आजादी के पीछे हजारों शहीदों की शहादत-एडवोकेट खोवाल

हिसार, 15 अगस्त  रवि पथ ;

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि हमें आजादी असंख्य देशभक्तों की बलिदान के बाद मिली है। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि शहीदों के सपनों को साकार करते हुए देश व समाज के विकास में अपना योगदान दें। एडवोकेट खोवाल रविवार को उकलाना की पुरानी अनाज मंडी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने ध्वजारोहण करते हुए आजादी के शूरवीरों को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी और शहीदों के दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि आज हम जिस तरह से आजादी की सांसें ले रहे हैं, उसके पीछे लाखों वीरों की शहादत का गौरव छिपा है। इन शहीदों ने हमारी आजादी के लिए फांसी के फंदों को हंसते हंसते चूम लिया। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि हमें आजादी के इन वीरों की शहादत को याद रखते हुए देश की अखंडता व एकता में अपना योगदान देना चाहिए। उकलाना से कांग्रेस प्रत्याशी रही आशा खेदड़ ने भी देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीरों को नमन करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आजादी का यह पर्व हमें यह अहसास दिलाता है कि हमारी आजादी की इस कहानी को वीरों ने अपने खून से लिखा है। हमें उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए।
बॉक्स- तिरंगा यात्रा निकालकर दिया देश की एकता व अखंडता का संदेश
कार्यक्रम के उपरांत उकलाना शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें देश की एकता व अखंडता का संदेश दिया गया। यात्रा का नेतृत्व करते हुए एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल व अन्य विशिष्टजनों ने लोगों से आह्वान किया कि वे तिरंगे की आन बान शान के लिए हमेशा तत्पर रहे।
बॉक्स-स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित
इससे पूर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस भवन हिसार में स्वतंत्रता सेनानी 95 वर्षीय सरदार बाजसिंह कोसम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी सरदार खेम सिंह, गुलाम मोहम्मद, सरदार तारा सिंह, बहादुर सिंह, उजागर सिंह, हरबंस सिंह, सूरजाराम के परिजनों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का देश की आजादी में उल्लेखनीय योगदान है, हमें उनका सम्मान करते हुए आने वाली पीढ़ी को उनकी कहानियों के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा भरना चाहिए। ये स्वतंत्रता सेनानी देश की वो अमूल्य धरोहर हैं, जिनका कर्ज हम कभी नहीं चुका पाएंगे।
बॉक्स- ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान उकलाना प्रत्याशी बाला देवी खेदड़, श्वेता शर्मा, प्रमोद सिवाच, हरिकृष्ण प्रभुवाला, डॉ जयभगवान राजलीवाल, विनोद मित्तल, चंद्र हर्ष, राजेश भुटानी, बलजीत पूर्व पार्षद, ईश्वर मदनपुरा, मक्खन बिश्रोई, सुरेश गर्ग, हरिकिशन गर्ग, सतीश बंसल, करण सिंह नैन, रामस्वरूप धायल, राजेश श्योकंद एडवोकेट, राजेंद सिहाग, वीरेंद्र सेलवाल, रघुवीर लितानी, राकेश मंढा, विपिन एडवोकेट, सूरजभान प्रधान, ओमप्रकाश उपप्रधान, भगत सिंह खोवाल, दरबारा सिंह नंबरदार, सतबीर कुंदनपुरा, मंगल सैन, प्रेम सिंह सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।