वृद्वजनों की सेवा करने का अवसर अनेक तीर्थों से भी बढकर:ओमप्रकाश यादव

January 10, 2021

वृद्वजनों की सेवा करने का अवसर अनेक तीर्थों से भी बढकर:ओमप्रकाश यादव

नारनौल में वृद्धजन सम्मान समारोह में बोले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री यादव

नारनौल,10 जनवरी रवि पथ :

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने रविवार को साध्वी बहन मिश्री देवी वृद्ध आश्रम एवं डे केयर सेंटर में वृद्धजन सम्मान समारोह में भाग लिया। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मां सरस्वती एवं बहन मिश्री देवी साध्वी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । इस अवसर पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है। अपने लिए तो सब जीते हैं सही मायने में दूसरे के लिए ही जीना जीवन हैं। बचपन जवानी और बुढ़ापा मनुष्य के जीवन के हिस्से हैं बुढ़ापे में मनुष्य की सेवा करना सबसे बड़ा कर्म धर्म है जिस व्यक्ति को अपने माता-पिता व अन्य वृद्ध लोगों की बुढ़ापे में सेवा करने का अवसर मिलता है उन्हें इस अवसर को खोना नहीं चाहिए यह सेवा करने का अवसर अनेक तीर्थों से भी बढकर है। बच्चा और वृद्घ की सोच को एक समान बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से माता-पिता बच्चों की हर जिद्द को पूरा करते हुए उनकी गलतियों को भी मुस्कुराकर टाल जाते है ताकि उनका बच्चा खुश रहे, उसी प्रकार जब पिता वृद्व होता है तो बच्चे का कर्तव्य है की वह पिता की देखभाल करते हुए उसकी हर खुशी का ध्यान रखे,यही मानव जीवन का धर्म है।

युवा भी एक दिन वृद्व होगा तो उसे भी खुशी पाने के लिए ऐसे ही संस्कारवान बच्चों की आवश्यकता होगी। उन्होंने उपस्थितजनों से बच्चों को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम मेें मंत्री ओमप्रकाश यादव ने 90 वर्ष से अधिक आयु के 13 वृद्धजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, वरिष्ठ नागरिक संगठन के प्रधान दुलीचंद शर्मा, मुखराम सैनी, नगर पालिका के पूर्व प्रधान किशन चौधरी,धर्म सिंह छाबड़ा,मंगल रईस व अजीत प्रकाश जैन सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।