सेवन स्टार रैंक पाकर 25 लाख प्राप्त कर सकते हैं गांवसेवन स्टार रेनबो योजना के बारे में जिला के सरपंचों को किया जागरूक

June 11, 2019

सेवन स्टार रैंक पाकर 25 लाख प्राप्त कर सकते हैं गांवसेवन स्टार रेनबो योजना के बारे में जिला के सरपंचों को किया जागरूक

रवि पथ ब्यूरो हिसार, 11 जून 19
सात अलग-अलग मानकों पर खरा उतरकर यदि पंचायत व ग्रामीण अपने गांव के लिए सेवन स्टार का रैंक हासिल कर लेते हैं तो उनके गांव को 25 लाख रुपये का पुरस्कार मिल सकता है। हरियाणा के 1120 गांव अब तक अलग-अलग स्टार रैंकिंग प्राप्त कर चुके हैं।

यह जानकारी नीलोखेड़ी स्थित हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के रिसोर्स पर्सन अनूप चौहान, पूनम बेरवाल व डीपीएम साक्षी गर्ग ने आज लघु सचिवालय के जिला सभागार में सेवन स्टार ग्राम पंचायत रेनबो योजना के तहत जिला के पंच-सरंपचों के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी। पंच-सरपंचों को योजना के बारे में जागरूक करने के लिए इस दो दिवसीय वर्कशॉप में उन्हें योजना के तमाम पहलुओं व इससे होने वाले फायदों के बारे में समझाया जा रहा है सभी पंचायतें इस योजना का लाभ उठा सकें।

विशेषज्ञों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र व पंचायतों के कायापलट के लिए प्रदेश में विकास एवं पंचायत विभाग के माध्यम से सेवन स्टार ग्राम पंचायत रेनबो योजना शुरू की है। इसके तहत शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, लिंगानुपात, आपदा प्रबंधन, सामाजिक सहभागिता तथा सुशासन नामक सात मानक निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक मानक पर खरा उतरने पर जहां ग्राम पंचायत को न्यूनतम 1 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं वहीं सात स्टार प्राप्त करने पर 25 लाख रुपये, 6 स्टार प्राप्त करने पर 20 लाख रुपये, 5 स्टार प्राप्त करने पर 15 लाख रुपये तथा 4 स्टार प्राप्त करने पर 10 लाख रुपये पंचायत को प्रदान किए जाते हैं। लिंग अनुपात तथा स्वच्छता के मानकों पर खरा उतरने वाली पंचायतों को 50-50 हजार रुपये अतिरिक्त बोनस प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी 6204 पंचायतों को इस प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इनमें से जागरूक पंचायतें व गांव योजना के अनुसार अधिक से अधिक मानकों पर खरा उतरते हुए लाखों रुपये के पुरस्कार व सम्मान प्राप्त करेंगी और विकास की दौड़ में दूसरे गांवों से आगे निकल जाएंगी। अब तक प्रदेश के 1120 गांवों ने स्टार रैंकिंग प्राप्त कर ली है। उन्होंने कहा कि हिसार जिला में दो दिन की वर्कशॉप में सभी गांवों के सरपंचों को जागरूक किया जाएगा ताकि वे भी अपने गांव के लिए अधिक से अधिक स्टार रैंकिंग प्राप्त कर सकें।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत अलग-अलग रैंकिंग प्राप्त पंचायतों को अलग-अलग कलर प्रदान किए जाते हैं। लिंगानुपात में उत्कृष्टï कार्य करने वाली पंचायतों को पिंक स्टार, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करने वाली पंचायतों को ग्रीन स्टार, अपराध मुक्त गांव को सैफ्रॉन स्टार, जिन गांवों में कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न हो, उन्हें स्काई कलर स्टार, सुशासन की दिशा में अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों को गोल्डन स्टार तथा गांव के विकास में समुचित सहभागिता करने वाली पंचायतों को सिल्वर स्टार से अलंकृत किया जाता है।