बनभौरी रोड के लिए बरवाला बाइपास पर बनाई जाए सर्विस लेन : रणधीर धीरू

July 13, 2021

बनभौरी रोड के लिए बरवाला बाइपास पर बनाई जाए सर्विस लेन : रणधीर धीरू

रवि पथ न्यूज़ :

भाजपा जिला सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर उठाई मांग
बरवाला। बरवाला शहर के बाईपास मतलौडा-बनभौरी-उचाना रोड पर बने एनएच 52 के ओवर ब्रिज के साथ सर्विस लेन बनाने की मांग को लेकर भाजपा जिला सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र लिखा है।
भाजपा जिला सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि बरवाला से वाया मतलौडा-बनभौरी- उचाना रोड पर वाहनों का बहुत ज्यादा आवागमन है। क्योंकि गांव बनभौरी में माता ब्राह्मरी देवी का मंदिर है जिसमें हर महीने मेला लगता है और हजारों श्रद्धालुओं का आना-जाना होता है। उन्होंने बताया कि टोहाना व हिसार की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को पूरा शहर को चीरकर आना-जाना पड़ता है। ठीक इसी प्रकार गांव सरहेड़ा, मतलौडा, बनभौरी, छान, संदलाना के क्षेत्रवासियों को हिसार व टोहाना की ओर जाने के लिए पूरे शहर को पार कर जाना पड़ता है।


भाजपा जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि शहर की भीड़ से बचने के लिए सीधा बाईपास से बनभौरी रोड पर चढ़ा जा सकता है लेकिन ओवर ब्रिज पर सर्विस लेन नहीं होने की वजह से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र लिख कर बरवाला शहर के बाईपास मतलौडा-बनभौरी-उचाना रोड पर बने एनएच 52 के ओवर ब्रिज के साथ सर्विस लेन बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि यहां सर्विस लेन बनाने के लिए विभाग को किसी प्रकार की कोई जमीन एक्वायर नहीं करनी पड़ेगी और इस पर अनुमानित लागत लगभग एक से दो करोड़ रुपए आएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि लोगों की परेशानी को देखते हुए बरवाला शहर के बाईपास मतलौडा-बनभौरी-उचाना रोड पर बने एनएच 52 के ओवर ब्रिज के साथ सर्विस लेन जल्द से जल्द बनाईजाए।