आज की सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षा में 223 नकल के मामले दर्ज

October 27, 2020

आज की सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षा में 223 नकल के मामले दर्ज

31 केस प्रतिरूपण के दर्ज

भिवानी, 27 अक्तूबर, 2020 रवि पथ :

प्रदेशभर में आज संचालित हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेण्डरी(कम्पार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार व अतिरिक्त विषय)अक्तूबर-2020 की एक-दिवसीय परीक्षा में नकल के 223 मामले दर्ज किये गये तथा 08 केस प्रतिरूपण के दर्ज किए गए। बोर्ड द्वारा नियुक्त सभी उडऩदस्तों द्वारा नकल पर प्रभावी अंकुश व नकल की कुप्रवृत्ति को रोकने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला रोहतक के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा नकल के 24 केस पकड़े जिनमें 23 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं।
उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला भिवानी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 18 मामले दर्ज किए गए जिनमें 08 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं, जहाँ विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर असली परीक्षार्थी के स्थान पर नकली व्यक्ति परीक्षा दे रहे थे। बोर्ड सचिव द्वारा संबंधित के विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज करवाने हेतु केन्द्र अधीक्षकों को निर्देश दिए गए।


उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला – भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरूग्राम, हिसार, झज्जर, जीन्द, करनाल, कैथल, कुरूक्षेत्र, महेन्द्रगढ़, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर, नूंह एवं पलवल के परीक्षा केंद्रों में नकल के 63 केस पकड़े। बोर्ड सचिव के स्पेशल उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला-भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरूग्राम, हिसार, झज्जर, कैथल, कुरूक्षेत्र, पानीपत, रोहतक, सोनीपत एवं नूंह के परीक्षा केन्द्रों में नकल के 29 केस पकड़े। उन्होंने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स ने केस पकड़े तथा अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 33 मामले दर्ज किए गए तथा अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 56 केस दर्ज किए गए।
उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा में करीब 55 हजार 316 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनके लिए प्रदेशभर में स्थापित 248 परीक्षा केंद्रों पर 248 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए। उन्होंने बताया कि परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हुई हैं। परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए बोर्ड के 115 अतिप्रभावी उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर के केंद्रों पर पूर्ण दबाव बनाए रखा।