नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी पर सेमिनार आयोजित

June 28, 2021

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी पर सेमिनार आयोजित

हिसार, 28 जून  रवि पथ :

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ सोमवार को जिला पुलिस की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। नशा निरोधक पुलिस टीम ने लाहोरिया चौक, नेताजी कॉलोनी व नजदीक सेक्टर 1-4 में नागरिकों को नशे से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर नागरिकों को नशीली दवाओं और नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए डीआईजी बलवान सिंह राणा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक सप्ताह का अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। सेमिनार में उप निरीक्षक सीमा ने नागरिकों को नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हमें नशे से दूर एक सुखी जीवन अपनाना चाहिए।

जीवन और नशा एक साथ नहीं चल सकते। नशा जीवन को बर्बाद कर देता है। नशीले पदार्थों का प्रयोग गंभीर शारीरिक और मानसिक बीमारियों को जन्म देते है। आज के समय में भी बहुत से लोग नशीले पदार्थों के चंगुल में फंसे हुए है। हम सब को मिलकर उन्हें इस चंगुल से निकालने का प्रयास कर उनके जीवन को बचाना होगा। हम नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ एकजुट होकर पीड़ितों की मदद कर सकते हैं।