आज ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं उच्च मार्गदर्शन हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया

July 19, 2022

आज ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं उच्च मार्गदर्शन हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया

रवि पथ न्यूज़ :

जिसमें मुख्य प्रवक्ता रहे राजेश रामानी जी महासचिव व प्रोफेसर नवनीत अरोड़ा जी उच्च जीवन प्रशिक्षण संस्थान रुड़की IIT हरिद्वार ।
ऑक्सफोर्ड विद्यालय के सभागार में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्रोफेसर नवनीत अरोड़ा जी ने बताया कि किस प्रकार से हम अपने निर्धारित लक्ष्यों को सहजता से प्राप्त कर सकते हैं । अरोड़ा जी ने बताया कि कुछ बिंदुओं पर यदि विद्यार्थी गहराई से गौर करता है और अमल करता है तो वह असाधारण गति से अपने लक्ष्य की ओर उन्मुख होता है । इन बिंदुओं में सर्वप्रथम उन्होंने स्थान दिया गहरी आकांक्षा को दूसरे नंबर पर लक्ष्य केंद्रित होना तीसरे नंबर पर छोटे-छोटे लक्ष्यों से शुरुआत चौथे नंबर पर अपने ऊपर दृढ़ विश्वास, किंग ब्रूस का उन्होंने इसमें उदाहरण प्रस्तुत किया पांचवें नंबर पर उन्होंने कहा कि हमें देखना चाहिए कि हम जो लक्ष्य प्राप्त कर रहे हैं वह क्यों प्राप्त करना चाहते हैं ? किस लिए प्राप्त करना चाहते हैं ? और उसका परिणाम क्या होगा ? और वह हमें कैसे प्राप्त हो सकता है ? छठे नंबर पर उन्होंने जिक्र किया हमारे जुनून का सातवें नंबर पर उन्होंने अनुशासन, संकल्प व समर्पितता की बात की आठवें नंबर पर उन्होंने आत्मनिरीक्षण और आत्म विश्लेषण जैसे मूल्यों पर प्रकाश डाला और अंत में उन्होंने संघर्ष के महत्व को प्रतिपादित किया । प्रोफ़ेसर जी ने कहा कि यदि छात्र अपने हृदय में यह विचार रखता है कि मैं हार नहीं मानूंगा और निरंतर वह संघर्षरत रहता है तो संसार की कोई भी ताकत उसके लक्ष्य को उससे दूर नहीं कर सकती । इसी प्रकार अन्य तत्वों में उन्होंने चरित्र ,व्यवहार कुशलता व उच्च मानवीय मूल्य आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया । राजेश जी ने भी अपने प्रवचन में कहा कि हमारा पथ हमारी कमियाँ ही अवरुद्ध करती हैं । हमें अपनी कमियों को पेंसिल से लिख लेना चाहिए और फिर धीरे-धीरे उन कमियों को इरेज़ करते जाना चाहिए जिससे हम सुनियोजित तरीके से अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर हो सके । विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर सतीश भारती जी समय-समय पर ऐसे प्रबुद्ध मनीषियों को विद्यालय में आमंत्रित करते रहते हैं व विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु निरत रहते हैं । भारती जी ने आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों के धैर्य को सराहा जिन्होंने शांति से बैठ कर के इन मूल्यों को आत्मसात किया । विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ जीवन कुमार रत्ता जी व वॉइस प्रिंसिपल  सुनील कुमार जी ने महानुभावों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया व आग्रह किया की यथासंभव अपना कीमती समय निकालकर हमारे विद्यार्थियों का भविष्य में भी मार्गदर्शन करेंगे ।