सेवा सुरक्षा सहयोग को सार्थक कर रही कैथल पुलिस

February 4, 2024

सेवा सुरक्षा सहयोग को सार्थक कर रही कैथल पुलिस

जनकपुरी कॉलोनी से गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची,

कैथल पुलिस की कई टीमों द्वारा पुरी रात चलाया गया सर्च अभियान,

गुम हुई 3 वर्षीय नाबालिग किशोरी को ढूंढकर किया परिजनों के हवाले

कैथल, 04 फरवरी रवि पथ :

हरियाणा पुलिस के आदर्श वाक्य सेवा सुरक्षा सहयोग को कैथल पुलिस सार्थक साबित कर रही है। 3 फरवरी की शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि जनकपुरी कालोनी कैथल निवासी एक 3 वर्षीय बच्ची गुम हो गई है। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को संजीदगी पूर्वक लेते हुए एसपी उपासना द्वारा डीएसपी उमेद सिंह के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन प्रभारी लेडी इंस्पेक्टर सुनीता व एसआई विजय की टीम सहित कई टीमें गठित करके जल्द से जल्द बच्ची को ढूंढने के आदेश दिए गए थे। पुलिस की अलग अलग टीमों ने पुरी रात मेहनत करते हुए सर्च अभियान चलाया तथा बच्ची की तलाश की। रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की करनाल रोड़ स्थित झुग्गियों में बच्ची सो रही है। पुलिस टीम द्वारा वहां पहुंचकर बच्ची को बरामद किया गया। बता दें कि झुग्गी वालो को बच्ची लावारिश हालात में घबराई हुई मिली थी। उन्होंने नेकी का परिचय देते हुए बच्ची को रात के समय अपने पास सुला लिया। सुबह पुलिस की सुचित कर दिया। नियमानुसार कार्रवाई तहत बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Tags: , , , ,