हरियाणा में सहकारी समितियों एवं बैंकों में राष्ट्रीय बैंकों की तर्ज पर लोगों को तमाम सुविधाएं दी जाएंगी-बनवारीलाल

November 10, 2020

हरियाणा में सहकारी समितियों एवं बैंकों में राष्ट्रीय बैंकों की तर्ज पर लोगों को तमाम सुविधाएं दी जाएंगी-बनवारीलाल

नरवाना, 10 नवम्बर रवि पथ :

हरियाणा में सहकारी समितियों एवं बैंकों में राष्ट्रीय बैंकों की तर्ज पर लोगों को तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। सरकार की मंशा है कि सहकारी बैंकों से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ा जाए ताकि आम ग्राहक एवं किसान को सुविधाओं का लाभ मिल सके। यह विचार प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने स्थानीय हुड्डा ग्राउंड में स्थानांतरित दी जींद सहकारी बैंक शाखा नरवाना के नए भवन के मूहर्त समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पहले यह बैंक शाखा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में होने से लोगों को आवागमन सम्बन्धी काफी दिखते पेश आती थी अब यह शाखा खुले प्रांगण में स्थापित होने से लोगों को आने जाने तथा पार्किंग वगैरह में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सहकारी बैंकों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरे यानी राष्ट्रीय बैंकों की तरह इन बैंकों में भी किसानों सहित अन्य ग्रामीण लोगों को एटीएम और नेट बैंकिंग जैसी सभी सहूलियतें प्राप्त हो ऐसी विभाग की सोच है और इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बैंक अधिकारियों को हिदायत दी कि वे बैंक द्वारा प्रदत कल्याणकारी योजनाओं एवं स्कीमों का लोगों को अधिकतम फायदा पहुंचाने का कार्य करें। बैंक को विशेषकर किसानों की समस्याओं बारे सुनवाई तथा समाधान की दिशा में रुचि लें और हमेशा अपना व्यवहार सकारात्मक रखें तथा ग्राहकों द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों पर अनावश्यक एतराज लगाने से परहेज करें। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारी बैंक ग्रामीण लोगों एवं किसानों के लिए आर्थिक सहायता का महत्वपूर्ण एवं लोकप्रिय जरिया बने इसके लिए सभी बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी निष्ठा पूर्वक ड्यूटी एवं सेवा से लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश करें।

उन्होंने नए भवन में शाखा के स्थानांतरण के मुहूर्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इस शाखा को सभी आवश्यक सेवाओं से लैस किया गया है। इसमें लॉकरए एटीएमए स्ट्रांग रूमए पूर्णतया कंप्यूटराइज प्रक्रियाए किसान क्रेडिट कार्ड रुपे डेबिट कार्ड माइक्रो एटीएम जैसी तमाम आवश्यक सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने किसानों से सहकारी बैंक द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सुविधाओं का सर्वाधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्डा विधायक एवं हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास सुरजा खेड़ा, हरको बैंक के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव, प्रबंधक निदेशक मनोज कुमार बंसल, उप रजिस्ट्रार महावीर शमा, मडी जींद ओमप्रकाश डांडा, महाप्रबंधक जेपी वर्मा, हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी, भाजपा नेत्री संतोष दनोदा, जिला अध्यक्ष राजू मोर, जजपा हल्का अध्यक्ष मियां सिंह सिहाग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।