शहर पुलिस ने निगरानी के लिए शहर को आठ हिस्सों में बांटा
सर्दियों में चोरी की घटनाएं नहीं होने दी जाएगी: महेंद्रसिंह
नरवाना, 6 नवंबर रवि पथ :
शहर पुलिस ने सर्दी के मौसम को देखते हुए शहर के बाजारों को आठ हिस्सों में बांटकर दुकानदारों से दस चौंकीदार रखने की अपील की है। ताकि सर्दियों में असामाजिक तत्व गर्दन उठाकर दुकानदारों का कोई नुकसान न कर सके। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। शहर थाना प्रभारी महेंद्रसिंह ने बताया कि पुलिस दुकानदारों की सुरक्षा के लिए मुश्तैद है और पूरी रात पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए गश्त करती है। उन्होंने कहा कि सर्दियों और धुंध का फायदा उठाकर चोर दुकानों को निशाना बना लेते हैं।
पुलिस ने दुकानदारों को ऐसी अप्रिय घटना से बचाने के लिए शहर को आठ हिस्सों में बांटा है और दुकानदारों से अपील की है कि सर्दियों के मौसम को देखते हुए दस चौकीदार रखे जाएं जो इन हिस्सों में निगरानी कर सके। पुलिस उनकी पूरी मदद करेगी और मिलकर किसी अप्रिय घटना से बचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन से हुडा मार्केट, हुडा मार्केट से अपौलो चौक सहित आठ हिस्से बनाए गए हैं। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वह अपनी कार,बाईक और ट्रैक्टर रास्ते में न खडी करे ताकि जाम न लगे।