स्कूल की फीस बच्चों के अभिभावक सुविधा के अनुसार जमा करें :- ममता राठौर हरियाणा 

July 6, 2020

स्कूल की फीस बच्चों के अभिभावक सुविधा के अनुसार जमा करें :- ममता राठौर हरियाणा 

करनाल 6 जुलाई 2020,रवि पथ 

करनाल हरियाणा की बंजारा सेना की जिलाध्यक्ष है ममता राठौर ने जाारी बयान में कहा कि कोरोना महामारी ने भारत में जैसे ही पैर फैलाए सब बंद करना पड़ा जो जहां ज्यों का त्यों रह गया 68 दिन के लॉक डाउन ने सभी को डाउन कर दिया सभी को झटका लगा 68 दिन तक सब बंद रहा ज्यादा मार मजदूरों को पड़ी जो कि रोज कमाते और रोज खाते थे l

अब आती है बात पढ़ाई लिखाई की स्कूलों में परीक्षाएं चल ही रही थी कि लॉकडाउन शूरू हो गया परीक्षाएं रोकनी पड़ी अंत में बीमारी को रुकता हुआ ना देख कर रिजल्ट भी निकाल दिए गए l मन को समझा लिया गया की जान है तो जहान है अब आया गंभीर विषय स्कूलों में फीस जमा कराने का ज्यादातर अभिभावकों का कहना है कि जब बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं तो किस कैसी? जहां तक मेरी सोच और समझ है की एक विद्यालय केवल अध्यापकों और विद्यार्थियों तक ही सीमित नहीं होता अन्य स्टाफ भी होता है हर माता-पिता अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में डालते हैं जहां उसको पढ़ाई के साथ साथ बाकी सुविधाएं भी मिले जैसे मेडिकल संबंधित साफ सफाई खेलकूद स्वच्छ खाना और पीना इत्यादि इन सभी को उपलब्ध कराने हेतु अतिरिक्त स्टाफ रखा जाता है जो हमारे बच्चों के लिए प्रतिदिन यह सुविधा उपलब्ध कराता है।

यह स्टाफ रात दिन काम करते हैं ड्यूटी करते हैं जिनकी आय का एकमात्र स्त्रोत स्कूल ही होता है स्कूल से ही मिलने वाली आय से उनके घर का काफी हद तक घर खर्च चलता है सारांश यही है कि यदि स्कूल और अभिभावक दोनों ही बच्चों को स्कूल में अच्छे सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं तो इस कोरोना जैसी भयंकर महामारी के समय में स्कूल प्रबंधन अभिभावकों का ध्यान रखे और अभिभावक का भी मानवता के नाते यह फर्ज बनता है कि वह अपनी सामर्थ्य अनुसार फीस अवश्य जमा कराएं l