जिला में 178 लोकेशन पर 446 संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र : उपायुक्त

May 10, 2019

जिला में 178 लोकेशन पर 446 संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र : उपायुक्त
सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर किए जाएंगे पुख्ता प्रबंध
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 10 मई।


लोकसभा आम चुनाव-2019 में जिला हिसार के सात विधानसभा सेग्मेंट में 85 संवेदनशील तथा 93 अति संवेदनशील स्थान चिह्निïत किए गए हैं जिनके अंतर्गत 446 मतदान केंद्र आते हैं। इन संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग करवाने के अलावा यहां माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए बताया कि आदमपुर विधानसभा सेग्मेंट में 12 स्थानों पर 36 मतदान केंद्र, उकलाना में 17 स्थानों पर 35 मतदान केंद्र, नारनौंद में 19 स्थानों पर 53 मतदान केंद्र, हांसी में 13 स्थानों पर 29 मतदान केंद्र, बरवाला में 6 स्थानों पर 16 मतदान केंद्र, हिसार में 9 स्थानों पर 29 मतदान केंद्र तथा नलवा में 9 स्थानों पर 20 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार अति संवेदनशील श्रेणी में आदमपुर के 17 स्थानों पर 39 मतदान केंद्र, उकलाना में 14 स्थानों पर 31, नारनौंद में 15 स्थानों पर 40, हांसी में 11 स्थानों पर 26, बरवाला में 12 स्थानों पर 35, हिसार में 5 स्थानों पर 15 तथा नलवा विधानसभा सेग्मेंट में 19 स्थानों पर 42 मतदान केंद्र चिह्निïत किए गए हैं।