मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए सावधानी बरते नागरिक : सिविल सर्जन

August 20, 2021

मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए सावधानी बरते नागरिक : सिविल सर्जन

हिसार, 20 अगस्त  रवि पथ :

सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने जिले के लोगों से मलेरिया व डेंगू से बचाव को लेकर सावधानी बरतने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने घरों के आसपास बरसाती/गंदा पानी खड़ा न होने दें। गंदे पानी के खड़े रहने से मच्छरों के पनपने की आशंका बनी रहती है। इससे मलेरिया व डेंगू फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिले में ब्लड स्लाइड कलेक्शन की टेस्टिंग की जा रही है। डेंगू के लक्षणों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि अचानक तेज सिर दर्द व बुखार का होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, जोकि आँखों को घुमाने से बढ़ता है, जी-मिचलाना एवं उल्टी आना तथा गंभीर मामलों में मुंह, मसूड़ों से खून आना तथा त्वचा पर चकत्ते उभरना डेंगू की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में मलेरिया व डेंगू के लक्षण नजर आते हैं तो वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच अवश्य करवाए।
सिविल सर्जन ने बताया कि मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए पानी की टंकियों व हौदियों के ढक्कन हमेशा बंद रखें, घरों के आसपास पानी इक_ा न होने दें, सप्ताह में एक बार कूलर को खाली करके अवश्य सुखायें, यदि कूलर खाली न हो सके तो उसमें एक बड़ा चम्मच टेमिफोस/ डीजल व पेट्रोल डालें। टूटे-फूटे बर्तन, टायर इत्यादि खुले में न रखें, इनमें बरसात का पानी भरने से मच्छर पैदा होने का खतरा रहता है।