कोरोना महामारी से डरने की नहीं अपितु सावधानी बरतने की जरूरत : रणधीर धीरू

May 25, 2021

कोरोना महामारी से डरने की नहीं अपितु सावधानी बरतने की जरूरत : रणधीर धीरू

पूर्व चेयरमैन रणधीर धीरू के नेतृत्व में बरवाला हलका के मिलगेट मंडल में मास्क, सैेनटाइजर व बूस्टर किट वितरण अभियान चलाया

हिसार रवि पथ :

पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू के नेतृत्व में बरवाला हलका के मिलगेट मंडल में मास्क, सैेनटाइजर व बूस्टर किट वितरण अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि भाजपा सेवा ही संगठन अभियान के तहत कोरोना महामारी में आम आदमी तक मदद पहुंचा रही है। इस अभियान के तहत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में स्वास्थ्य की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। इसी को देखते हुए उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बूस्टर किट तैयार की है। इस किट के साथ मास्क व सैनेटाइजर भी वितरित किए जा रहे हैं।
पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि यह अभियान हलका में बूथ स्तर पर चलाया जाएगा। इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह समय एक दूसरे ताकत बनकर कोरोना महामारी को हराने का है। इस कोरोना महामारी से डरने की जरूरत नहीं है। आवश्यकता केवल सावधानी बरतने की है। इसलिए हमें जरूरत के समय ही घर से बाहर निकलना चाहिए और वो भी मास्क लगाकर।

उन्होंने आम जनता से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का आह्वान भी किया। उन्होंने बताया कि सरकार निरन्तर जनता के हित में कल्याणकारी योजनाओं में लगी हुई है चाहे वो कोविड सेंटर बनाने की बात हो या बीपीएल परिवारों के लिए जीवन ज्योति बीमा योजना हो। इसके साथ ही सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को मुफ्त में राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजपाल श्योराण, रामा शंकर, प्रवीण सैनी, रतन सिंह, सुभाष चंद्र, कृष्ण कुमार, सूबे सिंह गुलिया व बनवारी लाल आदि भी उपस्थित रहे।