पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ

December 4, 2020

पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ

हिसार, 4 दिसम्बर  रवि  पथ :

गांव गंगवा में स्थित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी)में एक माह तक चलने वाले वुमन टेलर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पीएनबी आरसेटी के निदेशक रमेश खत्री ने शुभारंभ अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में गंभीरता से कार्य करना चाहिए।

स्वरोजगार के माध्यम से युवा न केवल आत्मनिर्भर बनेगें बल्कि दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगे। निदेशक रमेश खत्री ने आने वाले दिनों में गंगवा के पीएनबी आरसेटी संस्थान में मशरूम कल्टीवेशन, फ्रीज एवं एसी रिपेरिंग, टोय मैकिंग, सिलाई तथा मधुमक्खी पालन आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतू इच्छुक आवेदक संस्थान मेें अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। इस अवसर पर ट्रेनर गायत्री देवी, नेहा सैनी, चंचल, संदीप, रेनु रानी, वेदप्रकाश तथा रवि आदि उपस्थित थे।