बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर का संविधान है तो हम है : कुमारी सैलजा

April 26, 2024

बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर का संविधान है तो हम है : कुमारी सैलजा

उकलाना रविपथ न्यूज :

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने अपने अधिकारों के लिए लड़ने का जनता से आह्वान किया है। मौजूद परिस्थियो में हर भारतीय नागरिक को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बताए गए मार्ग पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि गरीब और अमीर का संघर्ष पहले भी था, आज भी है लेकिन वर्तमान में उसका स्वरूप बदल गया है। लेकिन सुनियोजित तरीके के कारण संविधान विरोधीयों से बाबा साहेब के संविधान को खतरा पैदा हो गया है। जो सविधान हमे लंबे संघर्ष के बाद हमे हमारे महान स्वतंत्रता सेनानीयो ने सौंपा था, जिसकी बदौलत भारत के प्रत्येक नागरिक को वोट देने और आगे बढ़ने का अधिकार मिला और गरीब, किसान, मजदूर , महिलाओं, छोटे दुकानदार व छोटे व्यापारियों आदि को समानता के अवसर की प्राप्ति हुई है। हमे लोकतान्त्रिक व्यवस्था संविधान की देन है। सच में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सविधान है तो हम हम है। कुमारी सैलजा ने कहा कि हमे भारतीय संविधान के मूल उद्देश्यों के अनुसार आगे बढ़ना है और बाबा साहब के दिखाए हुए मार्ग को अपनाकर समाज को समान बनाना है।अब यह हक और अधिकारों की लड़ाई अंजाम तक पहुंचाई जाएगी। इससे पूर्व कुमारी सैलजा ने भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुरेन्द्र सेलवाल द्वारा जारी एक शोध पत्र ‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सविधान है तो हम हैं…’का विमोचन किया। डॉ. सुरेन्द्र सेलवाल ने अपने शोध पत्र बारे कुमारी शैलजा से चर्चा करते हुए बताया कि शोध पत्र में सविधान को तैयार करते समय की परिस्थियां , तत्कालीन परिवेश और डॉ. भीमराव अम्बेडकर की अथक मेहनत और भविष्य की सरकारों व नेताओ तथा नागरिकों के लिए चेतावनियां, शासकों द्वारा नीति निर्देशक सिद्धांतो की पालना, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं की शिक्षा, कृषि क्षेत्र, आर्थिक ,धार्मिक महत्व, सविधान की मूल भावना के विरुद्ध व्यवस्था संचालकों से निपटने मतदाताओं के जागरूक होने और अंतिम शक्ति जनता के हाथो में होने का तथ्यो सहित जिक्र किया है। डॉ. सेलवाल ने वर्तमान में किसान,मजदूर की हालात और लोकतन्त्र के महाकुंभ 2024 में सत्ता पक्ष के घोषणा पत्र और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र (न्याय पत्र ) में दी गई चुनावी गारंटियों का जिक्र भी किया है। दोनों मुख्य विचारधारा वाले दलों एवं उनके सगयोगी दलों के कार्यों और संविधान ,लोकतन्त्र के विकास पर वोट देने का निर्णय लोगों द्वारा लिया जाना है सहित डॉ. अम्बेडकर की देश व देशवासियों के भविष्य की चेतावनियों का विशेष रूप से जिक्र किया है। इस अवसर पर पूर्व एच पी एस सी मेम्बर जगन नाथ,राजेश भूटानी पूर्व सरपंच प्रभुवाला,नरेश पहलवान सूरेवाला, हरिकिशन भवानकर, लाल बहादुर खोवाल, नवीन मित्तल,मनसा राम मनोज कुमार ,सज्जन गैबीपुर,आदि उपस्थित थे।

Tags: , , , ,