नया शैक्षणिक सत्र एक अपै्रल से शुरू करे सरकार- कुंडू

February 22, 2021

नया शैक्षणिक सत्र एक अपै्रल से शुरू करे सरकार- कुंडू

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने उठाई मांग, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र

22 फरवरी रवि पथ :

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार से नया शैक्षणिक सत्र एक जून की बजाए एक अपै्रल से ही शुरू करने की मांग की है। इसको लेकर संघ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर अपनी मांग को प्रमुखता के साथ उठाया है।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि सीबीएसई ने स्कूलों का नया सत्र एक अपै्रल से शुरू करने का ऐलान किया है, जबकि हरियाणा शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों का सत्र हरियाणा सरकार एक जून से शुरू करने जा रही है, जोकि कोरोना काल में खंडित हुई शिक्षा व्यवस्था पर एक चोट का काम करेगी। उन्होंने कहा कि पिछला शैक्षणिक सत्र स्कूलों, अध्यापकों व अभिभावकों के साथ साथ बच्चों के लिए जीरो साबित हुआ है और बच्चे घर पर रहकर शिक्षा व खेलों से बहुत दूर हो गए हैं। कुंडू ने कहा कि नया सत्र एक जून से शुरू करने से बच्चों को पढऩे के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा। इससे बच्चे शिक्षा में बहुत पीछे चले जाएंगे और हरियाणा का ग्राफ शिक्षा में बद से बदतर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा शिक्षा के क्षेत्र में पूरे देश में 13वें स्थान पर है और भविष्य में बच्चों के लिए और उनके अभिभावकों के सपनों को साकार करने के लिए यह घातक सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि इस समय बच्चे अपना अधिक से अधिक समय मोबाइल पर लगा रहे हैं और इंटरनेट का ज्यादा उपयोग करने के कारण किताबों से बहुत दूर हो चुके हैं। उनमें काफी मानसिक विकार भी आ गए हैं। दूसरी ओर पिछले वर्ष मध्य वर्गीय प्राइवेट स्कूलों की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई है और अगर सत्र लेट शुरू हुआ तो आगामी सत्र में भी स्कूलों में कार्यरत स्टाफ कर्मियों का वेतन देना मुश्किल हो जाएगा। इसका सीध असर प्रदेश में बेरोजगारी के ग्राफ को भी बढ़ाएगा। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ सरकार से मांग करता है कि नया सत्र सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड के स्कूलों का भी एक अपै्रल से ही शुरू किया जाए।