जून में बांटने के लिए 1.39 लाख लीटर सरसों तेल की एलोकेशन जारी

May 20, 2019

जून में बांटने के लिए 1.39 लाख लीटर सरसों तेल की एलोकेशन जारी
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 20 मई


सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जून माह में पात्र उपभोक्ताओं को 139155 लीटर तेल वितरित किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा इसकी एलोकेशन जारी कर दी गई है।


जिला खाद्यापूर्ति नियंत्रक सुभाष सिहाग ने बताया कि जिला में वेरीफाई हुए केंद्रीय बीपीएल, राज्य बीपीएल तथा अंत्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डिपो के माध्यम से 2 लीटर सरसों तेल 20 रुपये प्रति लीटर की दर से वितरित किया जाता है। जून माह में 75560 पात्र उपभोक्ताओं को 1.51 लाख लीटर सरसों तेल वितरित किया जाएगा। पिछले माह के क्लोजिंग बैलेंस के रूप में 12283 लीटर तेल की उपलब्धता के कारण सरकार द्वारा आवश्यकता अनुसार 139155 लीटर तेल की एलोकेशन जारी की गई है।


उन्होंने बताया कि हिसार के 24519 पात्र उपभोक्ताओं को 490.38 क्विंटल, हांसी के 18363 पात्र उपभोक्ताओं को 367.26 क्विंटल, उकलाना के 6153 उपभोक्ताओं को 123.06 क्विंटल, आदमपुर के 6134 उपभोक्ताओं को 122.68 क्विंटल, नारनौंद के 8152 उपभोक्ताओं को 163.04 क्विंटल तथा बरवाला के 12239 पात्र उपभोक्ताओं को 244.78 क्विंटल सरसों तेल वितरित किया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सरसों तेल का समय पर उठान करवाकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डिपो के माध्यम से निर्धारित समयावधि में वितरित करवाने के निर्देश दिए हैं।