इफको द्वारा टेकचंद गोरखपुरिया ऑडिटोरियम में संगोष्ठी आयोजित, मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

August 3, 2022

इफको द्वारा टेकचंद गोरखपुरिया ऑडिटोरियम में संगोष्ठी आयोजित, मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

नैनो यूरिया को लेकर किसानों को किया जागरूक

हिसार, 03 अगस्त रवि पथ :

इफको द्वारा मृदा स्वास्थ्य सुधार एवं फसल उत्पादन में नैनो यूरिया के महत्व पर महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा स्थित टेकचंद गोरखपुरिया ऑडिटोरियम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
अपने संबोधन में मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि इफको नैनो यूरिया के प्रयोग से खेत की मिट्टी उपजाऊ बनी रहती है। इफको व कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मंडलायुक्त ने सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, अध्यक्ष आईएफएफडीसी एवं निदेशक इफको ने नैनो यूरिया के प्रयोग को लेकर अपना व्यक्तिगत अनुभव सांझा किया और किसानों को नैनो यूरिया का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
क्षेत्रीय अधिकारी अभय यादव ने बताया कि इफको का लक्ष्य किसानों की आय में वृद्धि करना है। इफको द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किसानों को कृषि संबंधित सभी जानकारी दी जाती है। संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों में डॉ कुलदीप मित्तल, ओंकार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक महेश यादव व डॉ विनोद कुमार फौगाट ने उपस्थित किसानों को नैनो यूरिया बारे अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर कृषि उप-निदेशक डॉ विनोद फोगाट, इफको हरियाणा से राज्य विपणन प्रबंधक डॉ पुष्पेंद्र वर्मा, उप महाप्रबंधक ओंकार सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे।