सरकार किसानों और आढ़तियों का रिश्ता तोड़ना चाहती है: मोहित बंसल
नरवाना, 11 सितम्बर रवि पथ :
पीपली रैली में किसान-व्यापारियों का शोषण करने वाले अध्यादेश के खिलाफ मैदान में उतरे प्रदेशभर के हजारों किसान-व्यापारियों पर लाठियां बरसाकर भाजपा-जजपा सरकार ने सरेआम लोकतंत्र की हत्या की है। ये बात अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश संगठन मंत्री मोहित बंसल ने
पीपली रैली के दौरान हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कुरूक्षेत्र की सीमाएं सील कर जायज मांगों के लिए उठी शांतिपूर्ण आवाज को दमनकारी लाठी चार्ज से रोका गया है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। जिस प्रकार से लाठीचार्ज में बुजुर्गों तक को नहीं बख्शा गया वो बेहद ही शर्मनाक है, इस जघन्य अपराध के लिए गठबंधन सरकार को अपना इस्तीफा देना चाहिए।
बंसल ने कहा कि लोगों का पेट भरने वाले अन्नदाताओं और देश व प्रदेश की आर्थिक रीढ़ मजबूत करने वाले व्यापारियों पर थोपे गए अध्यादेश रूपी तीनों तुगलकी फरमानों को सरकार तुरंत वापिस ले। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कितनी भी कोशिश कर ले विरोध की ये आवाज दबाई नहीं जा सकती। उन्होंने कहा कि सरकार जो तीन अध्यादेश सरकार लेकर आई है वह किसान और आढ़तियों को पूरी तरह बर्बाद कर देंगे। मंडिया ठप्प हो जाएंगी और किसानों का शोषण होगा और आढ़तियों के रोजगार पर संकट खड़ा हो जाएगा। सरकार किसान और आढ़तियों का रिश्ता तोडऩा चाहती है। मोहित बंसल ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार में जरा भी शर्म बची है तो तुरंत प्रभाव से इन जनविरोधी अध्यादेशों को वापिस ले।