‘‘पंजाब में सरकार नाम की चीज बिल्कुल नहीं- गृह मंत्री अनिल विज

July 5, 2022

‘‘पंजाब में सरकार नाम की चीज बिल्कुल नहीं- गृह मंत्री अनिल विज

‘भगवंत मान जी तो सिर्फ अरविंद केजरीवाल से परामर्श करते हुए ही नजर आते हैं कोई एक्शन नहीं करते हैं’’-अनिल विज

‘‘पंजाब की जनता ने आप पार्टी को रिजैक्ट कर दिया है’’- विज

चण्डीगढ, 5 जुलाई रवि पथ –

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘पंजाब में सरकार नाम की चीज बिल्कुल नहीं हैं और जब से आप पार्टी ने चुनाव जीता है तब से सनसनीखेज कई घटनाएं पंजाब में घट चुकी हैं और भगवंत मान जी तो सिर्फ अरविंद केजरीवाल से परामर्श करते हुए ही नजर आते हैं कोई एक्शन नहीं करते हैं’’।

विज आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की जो सीट खाली हुई हैं और वहां से सांसद के लिए जो चुनाव के नतीजे आए हैं, उससे आप पार्टी की पोपलैरिटी दिखाई देती हैं।विज ने कहा कि ‘‘मुख्यमंत्री की सीट है और भगवंत मान सांसद रह चुके हैं और अब पूरी तरह से पंजाब की जनता ने आप पार्टी को रिजैक्ट कर दिया है।

केजरीवाल तो देश-प्रदेश में ऐसी व्यवस्था कायम करना चाहते हैं जिसमें चोर भी वो खुद हों और सिपाही भी वो खुद हों’’-विज

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन की गिरफतारी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में  विज ने कहा कि ‘‘केजरीवाल तो देश-प्रदेश में ऐसी व्यवस्था कायम करना चाहते हैं जिसमें चोर भी वो खुद हों और सिपाही भी वो खुद हों’’। उन्होंने कहा कि जैन को केन्द्रीय एजेंसी ने पकडा हैं और आप पार्टी जांच नहीं करने देती। हम प्रजातांत्रिक व्यवस्था में रह रहे हैं, एजेंसी कहीं गलत करेगी तो उसके कई चैनल हैं, जहां आप जाकर बात कर सकते हैं, लेकिन आप बार-बार कहते हैं कि एजेंसी जांच नहीं कर सकती और पूछ नहीं सकती, तो ऐसा नहीं हो सकता कि चोर भी आप हों और सिपाही भी आप हों।

धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड की इजाजत नहीं दी जा सकती-विज

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड की इजाजत नहीं दी जा सकती हैं, चाहे किसी के विरूद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसे समाज में रह रहे हैं, जिसमें इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि अनेकों भिन्न-भिन मान्यताओं वाले लोग हमारे देश में रहते हैं और ऐसे में किसी दूसरे व्यक्ति की धार्मिक भावना के साथ खिलवाड नहीं करना चाहिए और खिलवाड करने की छूट भी नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, चाहे वो किसी के भी खिलाफ कर रहे हों, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

‘‘फार्मेंसी काउसिंल के मामले हम सख्त कार्यवाही करेंगें’’-विज

फार्मेंसी काउसिंल के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने इस मामले में विभागीय जांच करवाई थी, उसकी रिपोर्ट मेरे पास आ चुकी है और हम सख्त कार्यवाही करेंगें’’। फार्मेंसी काउसिंल के चेयरमैन के पदासीन होने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ‘‘अभी विजीलेंस कार्यवाही कर रही हैं और हरियाणा राज्य विजीलेंस ने कई ऐसे कार्य किए हैं, जिसमें किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी’’।