इनेलो सरकार बनने पर बेरोजगारी भत्ता 21 हजार : अभय सिंह चौटाला

March 13, 2022

इनेलो सरकार बनने पर बेरोजगारी भत्ता 21 हजार : अभय सिंह चौटाला

सोहना, 12 मार्च  रवि पथ :

इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला ने सोहना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार जनता से किये गए वायदों पर विफल रही है। जनता से किये गए वायदे 5100 रुपया बुढापा पेंशन, युवा रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में पूर्णतया विफल साबित हुई है। इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार का गठन होने पर चौधरी देवीलाल की विचारधारा और नीतियों को आगे बढ़ाते हुये युवाओं को योग्यतानुसार रोजगार दिया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 21हजार रुपया बेरोजगारी भत्ता, बुजुर्गों को बिना भेदभाव 10हजार रुपया बुढापा पेंशन और मातृशक्ति को 1500 रुपया भत्ता सुनिश्चित किया जायेगा। कार्यक्रम में युवाशक्ति की हाजरी और खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लोकेश दहिया की अगुवाई में पार्टी में शामिल होने वाले सैकड़ों युवाओं को उचित मान सम्मान देने का भरोसा दिया। प्रदेश के हालात पर बोलते हुए कहा कि गठबंधन सरकार कोरोना काल मे जन सामान्य की मदद करने के बजाय घोटालों और भ्रष्टाचार को संरक्षित करने में व्यस्त रही। शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, धान घोटाला, दवाई घोटाला, एचपीएससी परीक्षाओं में घोटाला इसका ज्वलंत उदाहरण है। प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस आपस मे मिले हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष भूपेंदर सिंह हुड्डा दुवारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को भाजपा की जीत पर बधाई देकर लड्डू खाना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। अनेक गुटों में विभाजित प्रदेश कांग्रेस 5 राज्यों में ऐतिहासिक चुनावी पराजय के बाद भारी बोखलाहट में है। प्रदेश की जनता इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ आशाभरी निगाहों से देख रही है। इनेलो अपने संगठन को निरंतर सुदृढ़ कर रही है। संगठन की दृष्टि से सभी विधानसभा क्षेत्रों को जोन में विभाजित किया किया है। जोन में पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को समायोजित करके जोन की कार्यकारिणी बनाई गई है। इसके अलावा ग्राम पंचायत के स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिये ग्राम स्तर और ग्राम के वार्ड के स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है। संगठन की शक्ति और कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रदेश में व्यापक राजनीतिक बदलाव होगा और इनेलो सरकार का गठन होगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता सम्मेलन के संयोजक रोहताश खटाणा लोहटकी, प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी अशोक जैन, प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर, युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत संधू, सह-प्रभारी शंकर लाल ओड, चरण सिंह डागर, इब्राहिम पहलवान, अटलबीर कटारिया, पपली सरपंच, शमशेर कटारिया, चेयरमैन बी पी जांगडा, सोनू ठाकरान, सुनीता कटारिया, गौरव छोक्कर, मोहन बिलासपुर, पवन बोहड़ा, मुजाहिद साबरी, निनी चेयरमैन, पप्पू पठान, धर्मपाल बोहड़ा, कालू सरपंच, बिशम्बर थानेदार, रामनिवास सरपंच, मामन यादव, सतबीर अहलावत थानेदार, वैध सतीश हंस, जगदेव यादव, प्रवीण यादव पार्षद, धनराज यादव, इंद्रसिंह गढ़ी, राकेश गर्ग, अजित अधाना, संदीप खटाणा, मनोज दहिया, राजबीर बलियावास, राज मिलखपुर, ओमपाल पहलवान, वेद प्रकाश बेदु, सूबेदार धर्मपाल, यादराम सरपंच, कैप्टेन लिखीराम, मनोज कुमार, नारायण सिंह सैनी, सुंदर राजपूत, खुशी राम, नरेश , सतबीर सरपंच, श्यामबीर, जगदीश डागर, लख्मी डागर,अनिल नंबरदार सहित हल्का सोहना और जिला गुरुग्राम के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।