एसटीएफ बहादुरगढ़ के हत्थे चढ़ा सालों से फरार चल रहा कुख्यात ईनामी सरगना

May 17, 2023

एसटीएफ बहादुरगढ़ के हत्थे चढ़ा सालों से फरार चल रहा कुख्यात ईनामी सरगना

सुबह सवेरे योजना बनाकर की गई छापेमारी में दबोचा गया पूर्व सरपंच बंटी उर्फ प्रधान।

बंटी पर दो अलग-अलग अपराधिक मामलों में घोषित है ₹ 55 हजार का ईनाम।

बंटी उर्फ प्रधान पर हत्या, अपहरण एवं हत्या के प्रयास जैसे एक दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज।

NCR की अपराध की दुनिया में कुख्यात गैंगस्टर नीटू डाबोदिया का गुरु माना जाता है बंटी उर्फ प्रधान को।

बहादुरगढ़, 17 मई रवि पथ  :

एसटीएफ बहादुरगढ़ की टीम ने पिछले कई सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए गिरफ्तारी से बचते फिर रहे एक कुख्यात ईनामी सरगना को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी का नाम बंटी उर्फ प्रधान पुत्र सूरजभान है जो गांव देसलपुर का सरपंच भी रह चुका है और अपने गिरोह के साथ मिलकर हत्या एवं अपहरण तथा हत्या के प्रयासों जैसी एक दर्जन से अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए बंटी पर हरियाणा पुलिस की ओर से कुल ₹ 55 हजार का ईनाम घोषित है।
एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री वसीम अकरम के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए बहादुरगढ़ एसटीएफ इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने यह कामयाबी हासिल की है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी बंटी उर्फ प्रधान ने प्रारंभिक पूछताछ में करीब एक दर्जन संगीन वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। उसने जुर्म स्वीकारते हुए खुलासा किया है कि साल 1995 से वह अपराध की दुनियां में सक्रिय हुआ और रोहतक में सुरेश अखाड़ा की प्रॉपर्टी डिस्प्यूट के चलते अपने साथी बदमाशों रोहतास आसनिया, जगजीत उर्फ लीलू एवं लक्ष्मण सिलाना के साथ मिलकर जयभगवान बनिया के लड़के का अपहरण किया था। उसके बाद साल 1997 में जयपुर में एक होटल में काला नाम के व्यक्ति पर फायर किया जिसकी रोहतास आसनिया के साथ रंजिश थी। फिर 1999 में बहादुरगढ़ में एक डॉक्टर की हत्या कर डाली। बंटी उर्फ प्रधान के मुताबिक उसके साथी बदमाश किस्मत उर्फ काला की पिता की हत्या का बदला लेने के लिए ही उन्होंने डॉक्टर को मारा था। इसी प्रकार से रंजिश के चलते कैर गांव में प्रेम नाम के व्यक्ति की भी गोलियां मारकर हत्या की। बंटी उर्फ प्रधान की आपराधिक वारदातों का सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि 1999 में ही उसने बराही गांव के आजाद सरपंच को भी मौत की नींद सुला दिया। साथी बदमाश कृष्ण की आजाद सरपंच के साथ रंजिश थी जिसके चलते नीटू डाबोदिया एवं अशोक किस्मत के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया गया और इसी प्रकार से अपने साथी गुल्लर उर्फ सरपंच की हत्या का बदला लेने के लिए उन्होंने साल 2021 में डाबला गांव वासी शोकड़ की भी जघन्य हत्या कर दी। राकेश, हिमांशु, सचिन एवं सोनू आदि बदमाश भी इस वारदात में उसके साथ थे। पिछले साल ही एनसीआर के कुख्यात गैंगस्टर नवीन उर्फ बाली को गोलियों से उड़ाने की योजना को भी अमलीजामा पहनाने की साजिश रची थी लेकिन वारदात से ऐन पहले पुलिस ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया। उनकी योजना थी कि नवीन बाली को जब सीआईए 2 की टीम मेडिकल करवाने के लिये अस्पताल लेकर जाएगी तब वे उसे गोलियों से छलनी कर डालेंगे लेकिन इस वारदात से पहले ही बहादुरगढ़ पुलिस ने बंटी उर्फ प्रधान के साथी बदमाशों को प्रिवेंटिव एक्शन लेते हुए दबोच लिया था और कुख्यात नवीन बाली की जान बच गयी थी। इस योजना में बंटी उर्फ प्रधान के साथी बदमाश राकेश डाबोदा, सेठी दुभेटा और हिमांशु देसलपुर ने उसका साथ दिया था। आरोपी के मुताबिक उसने अपने साथी गुल्लर सरपंच की मौत का बदला लेने के लिए ही कुख्यात अपराधी नवीन उर्फ बाली को मारने की प्लानिंग की थी।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक पकड़े गए आरोपी को अब आगामी जांच पड़ताल के लिए बहादुरगढ़ पुलिस के हवाले किया गया है।
एसटीएफ ने एक साथ 10 स्थानों पर की छापेमारी

प्रवक्ता के मुताबिक एसटीएफ पुलिस अधीक्षक श्री वसीम अकरम के निर्देशानुसार आज बहादुरगढ़ एसटीएफ ने 5 लाख के इनामी बदमाश मैनपाल बादली, दो लाख के इनामी बदमाश हिमांशु उर्फ़ भाऊ तथा बंटी उर्फ प्रधान जैसे हार्डकोर मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक साथ करीब दस ठिकानों पर छापेमारी की है। बदमाशों के बारे में कई अहम जानकारियां भी एसटीएफ के हाथ लगी हैं और प्रयास किये जा रहे हैं कि बाकी बदमाशों को भी जल्द सलाखों के पीछे डाला जाए।
गिरफ्तार आरोपी बंटी उर्फ प्रधान के खिलाफ दर्ज चर्चित आपराधिक मामलों का संक्षिप्त विवरण निम्न प्रकार से है –

मु.न. 172 दि. 22.04.22 धारा 307, 186, 353 IPC थाना शहर बहादुरगढ जिला झज्जर।

मु.न.. 229 दि. 25.05.10 धारा 25/54/59 A.ACT थाना सदर बहादुरगढ जिला झज्जर।

मु.न.. 156 दि. 18.06.07 धारा 25/54/59 A.ACT थाना सांपला जिला रोहतक।

मु.न.. 367 दि. 12.10.21 धारा 302/34 IPC & A.ACT थाना आसौदा जिला झज्जर।

मु.न.. 213/19 धारा 186/353/307/332/420/411/412 IPC 25/54/59 A.ACT थाना खरखौदा जिला सोनीपत।

मु.न.. 286 दि.15.10.21 धारा 186/353/307/332/420IPC 25/54/59 A.ACT थाना सदर बहादुरगढ जिला झज्जर।

मुकदमा न. 172 दिनांक 22.04.22 धारा 186/353/307/120बी/216/34 भा.द.स. 25/54/59 आर्मस एक्ट थाना शहर बहादुरगढ।

1995 मे अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ। इस मुकदमे मे बंटी उर्फ प्रधान ने अपने साथी रोहताश आसनिया व जगजीत उर्फ लीला पुत्र लक्ष्मण वासी सिलाना के साथ मिलकर रोहतक सुरेश अखाडा की जमीन के विवाद मे जयभगवान बानिया के बेटे का अपहरण किया था।

सन 1997 मे जयपुर मे हत्या के प्रय़ास का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे मे बंटी उर्फ प्रधान ने अपने साथी विजय पहलवान वासी मडिकल मोड रोहतक, रोहताश आसनिया, वजीर वासी मकडौली व रविंद्र उर्फ भूरा वासी रोहतक के साथ मिलकर जयपुर में आसन गांव के काला पर गोली चलाई थी।

सन् 1999 मे बहादुरगढ मे डाक्टर की हत्या की थी। इस मुकदमे मे बंटी उर्फ प्रधान ने अपने साथी नीटु डाबोदा , किस्मत काला, अनिल वासी बराही व काला पंडित वासी बराही के साथ मिलकर किसमत उर्फ काला वासी कैर दिल्ली के पिता की हत्या का बदला लिया था।

सन 1999 मे कैर वासी प्रेम की हत्या की थी। इस मुकदमे मे बंटी उर्फ प्रधान ने अपने साथी नीटु वासी डाबोदा व किसमत उर्फ काला वासी कैर के साथ मिलकर प्रेम वासी कैर की हत्या की थी। प्रेम व किसमत काला वासियान कैर दोनों की आपसी रंजिश थी।

सन् 2000 मे बराही गांव के आजाद सरपंच की हत्या की थी। इस मुकदमे मे बंटी प्रधान ने अपने साथी कृष्ण वासी बराही की आपसी रंजिश के कारण आजाद सरपंच की हत्या की थी। सह अपराधी – नीटु डाबौदा , किसमत उर्फ काला वासी कैर व अशोक उर्फ प्रधान वासी निलौठी।

सन् 2021 शौकड वासी डाबौदा की हत्या की थी। इस मुकदमे मे बंटी उर्फ प्रधान ने अपने साथी गुल्लर सरपंच नुना माजरा की मौत का बदला लिया था। सह अपराधी – सचिन उर्फ चिन्नु वासी बरहाणा , राकेश वासी डाबौदा , सोनु वासी खेडी खुमार , हिमांशु वासी देशलपुर।

सन् 2022 मे गैंगस्टर नवीन उर्फ बाली की सरकारी हस्पताल बहादुरगढ मे जान से मारने की कोशिक की थी। इस मुकदमे मे बंटी उर्फ प्रधान ने अपने साथी गुल्लर सरपंच नुना माजरा की मौत का बदला लेने के लिए गैंगस्टर नवीन उर्फ बाली पर जानलेवा हमला किया था। सह अपराधी – राकेश वासी डाबोदा , सेट्ठी वासी दुबेटा, हिमांशु वासी देशलपुर।

 

 

Tags: , , , ,