किरण की समर्थकों से मार्मिक अपील, बीमारों की करें हर संभव मदद, यही माता-पिता को सच्ची श्रद्धांजलि

किरण की समर्थकों से मार्मिक अपील, बीमारों की करें हर संभव मदद, यही माता-पिता को सच्ची श्रद्धांजलि

माता-पिता के निधन से दुखी किरण चौधरी ने बीमार लोगों की मदद का किया आह्वान

भिवानी, 29 अप्रैल रवि पथ :

राज्य की पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने अपने समर्थकों से मार्मिक अपील और प्रार्थना की और कहा कि इस समय वे अपने माता-पिता के गुजर जाने के दुख में डूबी हुई हैं। उनके माता-पिता को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि वे खुद को बचाते हुए कोरोना बीमारी से जूझ रहे लोगों की हरसंभव मदद करें। इस काम में प्राइवेट अस्पतालों और सामाजिक संगठनों के नुमाइंदों से भी आगे आने का अनुरोध किया।
वीरवार को जारी अपने बयान में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने कहा कि कोरोना बीमारी को लेकर शहर और जिले भर में जो अव्यवस्था व बद इंतजामी के हालात बन गए हैं, उससे वे बेहद द्रवित और चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि इस दुख और संकट की घड़ी में वे लोगों के साथ हैं, हर स्थिति पर उनकी नजर है।
चौधरी ने अपने और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के समर्थकों से आह्वान किया कि वे अपने को सुरक्षित रखते हुए बीमार और जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद करें। उन्होंने छोटी कांशी भिवानी के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों और संचालकों व सामाजिक संगठनों के नुमाइंदों से आह्वान किया कि वे बीमार और जरूरतमंद लोगों को आक्सीजन और दवाओं मुहैया कराने के लिए आगे आएं। खासकर गांवों में रहने वाले लोगों को गांव में ही दवा समेत अन्य जरूरत की चीजों को उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओ से अनुरोध किया कि वे अपने आपको सुरक्षित रखते हुए जरूरत मंदों की सहायता के लिए आगे आएं। इस बुरे दौर में लोगों को आपकी सहायता की सख्त जरूरत है। आप लोगों से जो भी सहायता-सहयोग बन पड़े, जरूर करें। मानवता से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है।
उन्होंने इस बात पर गहरी नाराज़गी जताई कि लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, लेकिन उनको न बेड मिल रहे हैं, न वेंटिलेटर मिल रहे हैं। बीमार के परिजन आक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए दरबदर हैं। इस दौर में आक्सीजन और इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरों ने झकझोर दिया है।‌ उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि महामारी से निपटने के सारे सरकारी दावे ध्वस्त हो गए हैं और स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी है।