सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद संपूर्ण देश को एक सूत्र में बांधा : बलवान सिंह राणा
हिसार रवि पथ :
आज दिनांक 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा, आईपीएस की उपस्थिति में पड़ाव चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया।
जिला पुलिस हिसार की 2 प्लाटून व हरियाणा आर्म्ड पुलिस की तृतीय वाहिनी की एक प्लाटून द्वारा जिला पुलिस लाइन हिसार से पड़ाव चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा तक मार्च पास्ट किया गया।
जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा, आईपीएस, सहायक पुलिस अधीक्षक कुमारी उपासना, आईपीएस व सभी उप पुलिस अधीक्षकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा,आईपीएस सहित राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों सहित उपस्थित सभी नागरिकों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली।
जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। आज का दिन पूरे भारतवर्ष में एकता दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया। आज हम सब सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार और भावनाओं से प्रेरित होकर अपने अंदर देश भक्ति का जज्बा पैदा करे, देश ही सर्वोपरि है।
आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक कुमारी उपासना भा.पु.से , भारती डब्बास उपपुलिस अधीक्षक, जोगेन्द्र शर्मा उपपुलिस अधीक्षक, नारायण चन्द उपपुलिस अधीक्षक, अशोक कुमार उपपुलिस अधीक्षक, रोहताश सिहाग उप पुलिस अधीक्षक सहित सभी थाना प्रबंधक सहित जिला पुलिस कर्मचारीयो के साथ-साथ पुलिस के सेवानिवृत पुलिस अधिकारीयो व गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।