जिले में 20 से 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह : उपायुक्त

December 20, 2021

जिले में 20 से 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह : उपायुक्त

25 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर होगा विशेष कार्यक्रम

हिसार, 20 दिसंबर  रवि पथ :

राज्य सरकार ने निर्देशानुसार जिले में 20 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान उपमंडल, खंड एवं तहसील स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि सुशासन सप्ताह के दौरान अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, फसल बीमा योजना, सीएम विंडों तथा सेवा के अधिकार के तहत ऑटो अपील जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चयनित व्यक्तियों को योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ देने के लिए खंड स्तर पर मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत 1 लाख रुपये से कम आय वाले व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मुहैया करवाकर उनकी वार्षिक आमदनी बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि मेरी फसल-मेरी ब्यौरा पोर्टल पर रबी फसलों का पंजीकरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा किसानों को प्रदत्त की जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण अति आवश्यक है। किसानों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं से प्रभावित होने वाली फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है। संबंधित किसान निर्धारित प्रीमियम जमा करवाकर अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं।