कांग्रेस नेत्री संतोष चमारखेड़ा ने गांव की होनहार प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को इक्यावन सौ, इक्यावन सौ रुपए नगद राशि से किया पुरस्कृत

July 26, 2020

कांग्रेस नेत्री संतोष चमारखेड़ा ने गांव की होनहार प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को इक्यावन सौ, इक्यावन सौ रुपए नगद राशि से किया पुरस्कृत

उकलाना 26 जुलाई रवि पथ :

कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री संतोष चमारखेड़ा ने उनके गांव की छात्रा मोनिका द्वारा प्रदेश भर में कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम में दूसरा स्थान हासिल करने पर और छात्र अंकित व छात्रा पल्लवी को टॉप टेन स्थान हासिल करने पर इक्यावन सौ, इक्यावन सौ रुपए की नगद राशि तीनों छात्र छात्राओं को देकर सम्मानित किया। संतोष ने कहा कि तीनों बच्चों ने गांव का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चमारखेड़ा के सभी स्टाफ सदस्यों का आभार जिन्होंने बच्चों को इतनी अच्छी शिक्षा प्रदान की। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के गुरुजनों की मेहनत और छात्र अंकित, छात्रा पल्लवी और मोनिका की लग्न ने यह साबित कर दिया कि सरकारी स्कूलों के क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सभी बच्चे देश का भविष्य है और आगे चलकर देश के होनहार अधिकारी बनकर देश की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि इन्हीं में से डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक और बड़े अधिकारी बनेंगे तो माता-पिता के साथ-साथ गांव एवं क्षेत्र का नाम भी रोशन होगा।

बच्चों को सम्मानित करते हुए संतोष चमारखेड़ा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं प्रथम स्थान करने वाली मोनिका एवं टॉप टेन में स्थान हासिल करने वाले अंकित और पल्लवी के साथ सभी स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं दी।