संत नामदेव सभा ने धुमधाम से बनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

August 15, 2020

संत नामदेव सभा ने धुमधाम से बनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

हिसार, 15 अगस्त  रवि पथ :


संत नामदेव सभा हिसार द्वारा नामदेव धर्मशाला के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह धुमधाम से मनाया गया। पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं नामदेव सभा हरियाणा के प्रधान सतबीर वर्मा ने इस अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया। समारोह की अध्यक्षता संत नाम देव सभा हिसार के प्रधान प्रेम सिंह सूबेदार ने की।


इस अवसर पर सतबीर वर्मा ने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में हर भारतीय का योगदान रहा है। लोगों ने आजादी की लड़ाई तन-मन-धन से लडी। अनगिनत जांबाजों की कुर्बानी से हम आजाद की खुली हवा में सांस ले रहें हैं। हमारा अपना संविधान और कानून है। भारतवासियों को अनेक प्रकार के अधिकार मिले है। उन्होंने आहवान किया कि हम सभी को मिलकर देश की उन्नति के लिए, भाईचारा कायम रखने के लिए तथा आजादी बचाए रखने के लिए मिजुलकर कार्य करना होगा।


सतबीर वर्मा ने समस्त नामदेव समाज के लोगों से भी देशहित में बढ़चढक़र अपना योगदान देने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि भले ही हमें दर्जी, छिमबी, रोहिला, टांक , अनेकों उप नामो से अलग-अलग जाना जाता है, पर हम सभी एक परिवार के सदस्य है। समारोह में करण सिंह, संदीप कोकचा, बनवारी लाल, सत्यवान किरोड़ी, श्यामसुंदर वर्मा, सत्यवान मास्टर, राजकुमार कोहली, गौरीशंकर, रोहतास लंधरी, ईश्वर सिंह रोहिला, डॉ रामपाल अग्रोइया, रणधीर सिंह न्योली कला ने मुख्य रूप में भाग लिया।