पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल करने का भी लें संकल्प : एसपी गोयल

July 3, 2022

पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल करने का भी लें संकल्प : एसपी गोयल

लॉयंस क्लब बरवाला सिटी ने चलाया पौधारोपण अभियान

बरवाला  रवि पथ :

लॉयंस क्लब बरवाला सिटी द्वारा रविवार को अपने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत श्याम मंदिर श्याम वाटिका में पौधारोपण अभियान चलाया और 125 फलदार, छायादार व फूल पौधे लगाए। इस अवसर पर लॉयंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रीक्ट 321- A3 के अध्यक्ष श्री एसपी गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा बरवाला नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश सरदाना विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयन क्लब बरवाला सिटी के प्रधान सोनू चौपड़ा ने की।
इस अवसर पर लॉयंस क्लब इंटरनेशनल जनपद अध्यक्ष एसपी गोयल ने कहा कि आज जिस प्रकार से प्रदूषण बढ़ रहा है और प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है। उसको देखते हुए पौधारोपण करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल पौधा लगाने से ही बात नहीं बनेगी, अपितु उसकी देखभाल की एक बच्चे की तरह करनी होगी। उन्होंने कहा कि एक पौधा बड़ा होकर वृक्ष बनता है और वह अपने जीवन में हमें क्या-क्या देता है उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए आज में पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल करने का भी संकल्प लेना होगा। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया हुआ है।
लॉयन क्लब बरवाला सिटी के प्रधान सोनू चौपड़ा ने इस अवसर पर कहा कि लॉयन क्लब बरवाला सिटी समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम करता रहता है। इसी के तहत पौधारोपण भी किया जाता है। क्लब अपने द्वारा लगाए गए पौधों की भी देखभाल पूरी गंभीरता से करता है। उन्होंने कहा कि क्लब अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन को लेकर भी पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने आज के पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि गत दिवस लॉयन शिव कुमार कौशिक की वैवाहिक वर्षगांठ पर गोपाल गौशाला में गऊओं को चारा व गुड़ डाल कर उनकी सेवा की।
इस अवसर पर बरवाला नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, निवर्तमान अध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू, डा. एसएस बैनीवाल, डा. अनंतराम, लॉयन जिले सिंह, लॉयन शिव कुमार कौशिक, श्याम मंदिर प्रधान रोशनलाल घनघस, सुखदर्शन ढांडा, योगेश शर्मा, विनोद मित्तल, मोनू शर्मा, अनूप गोयल, सतपाल वर्मा, लाला मिस्त्री, काला पानीवाला, नत्थू दलाल, डा. करतार सिंह व अन्नू सरदाना सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।