सिसाय में उतरी कांग्रेस टीम, पूरे गांव को किया सैनेटाइज

June 2, 2021

सिसाय में उतरी कांग्रेस टीम, पूरे गांव को किया सैनेटाइज

ग्रामीणों को मेडिकल किट व मास्क और सेनेटाइजर भी किए वितरित

हिसार, 02 जून  रवि पथ :

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के चलते जिले में सबसे अधिक प्रभावित गांव सिसाय में कांग्रेस ने बुधवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुद फिल्ड में उतरकर ग्रामीणों की सुध ली और संकट की इस घड़ी में हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि गांव सिसाय जिले का सबसे बड़ा गांव होने के बावजूद स्वास्थ्य सुविधाओं से अछूता रहा। हालांकि ग्रामीणों ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते गांव में दो आइसोलेशन सेंटर बनाए, लेकिन शासन प्रशासन की तरफ से इन सेंटरों में पर्याप्त सुविधाएं न देने के चलते ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली। हालात यह रहे कि गांव में कोरोना से मौत का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता चला गया। इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने विशेष तौर पर इस गांव को सैनेटाइज करने व ग्रामीणों को मेडिकल किट के साथ साथ अन्य जरूरी सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए।


30 से अधिक ट्रैक्टरों के साथ पूरे गांव को किया सैनेटाइज
एडवोकेट खोवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत 30 से भी अधिक ट्रैक्टरों की सहायता से पूरे गांव में हिमाचल से मंगाई गई सोडियम हाइडो क्लोराइड दवा का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंद ग्रामीणों को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा द्वारा भेजी गई मेडिकल किट वितरित की गई ताकि कोरोना महामारी को गांव में फैलने से रोका जा सके। इसके साथ साथ ग्रामीणों को मास्क, सैनेटाइजर व फल आदि वितरित करते हुए आवश्यक सावधानियां रखने के लिए भी प्रेरित किया गया।
– पूर्व मंत्रियों ने भी दिया पूरे सहयोग का आश्वासन
इस अभियान के दौरान पूर्व मंत्री सुभाष गोयल व पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी के साथ साथ कांग्रेस प्रत्याशी रहे ओपी पंघाल, हरपाल बूरा टैक्स ट्रिब्यूनल के न्यायिक सदस्य, प्रमोद सिवाच, आनंद जाखड़, तेलुराम जांगड़ा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की भी पूर्ण रूप से भागीदारी रही। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों के साथ खड़ी है और उन्हें किसी चीज की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
– ये रहे उपस्थित
अभियान के दौरान प्रमोद सिवाच, शैलेश वर्मा, चंद्रहर्ष, गीता सिहाग, हरिकृष्ण, वीरेंद्र सेलवाल, साहिल लाडूना, हरकेराम, मास्टर रणबीर, सुभाष, महेंद्र जेपी, हरपाल, सुनील, अनूप प्रजापती, भलदेव प्रजापती, होशियारा लुहार, महेंद्र रोहिल्ला, पप्पु सरपंच, बलजीत सिंह, भागराम, सूरजभान, महाबीर पंडित, कर्मवीर वाल्मीकि, बारू राम, दलबीर, कुलदीप सिंह, सीताराम, कृष्ण खरब, हवासिंह, रामकिशन, बलवंत, दिलबाग, राजकुमार, बलवान सिंह, चंद्र मिस्त्री, सुरेश सिहाग, बलवान सिहाग, कर्मवीर सहित अन्य ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।