नर सेवा-नारायण सेवा’ अभियान के तहत उकलाना हलके के सभी गांवों को किया जाएगा सेनेटाइज : बृजलाल बहबलपुरिया

May 30, 2021

नर सेवा-नारायण सेवा’ अभियान के तहत उकलाना हलके के सभी गांवों को किया जाएगा सेनेटाइज : बृजलाल बहबलपुरिया

जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजलाल बहबलपुरिया का सेनेटाइजिंग अभियान जारी –

हिसार 30 मई  रवि पथ  :

वैश्विक महामारी कोरोना से आज पूरा देश जूझ रहा है। संकट के इस दौर में कांग्रेस पार्टी ने देश-प्रदेश के लोगों की हर संभव सहायता का संकल्प लिया है। इसी के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के दिशा-निर्देश में चलाए जा रहे अभियान नर सेवा-नारायण सेवा को उकलाना हलके में आगे बढ़ाया जा रहा है। यह बात जिला परिषद चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बृजलाल बहबलपुरिया ने आज उकलाना हलके के गांव दौलतपुर में सैनेटाइजिंग अभियान की शुरूआत के मौके पर कही। पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से बृजलाल बहबलपुरिया का उकलाना के गांवों में सेनेटाइजिंग अभियान जारी है जिसमें डब्ल्यूएचओ द्वारा निर्धारित सोडियम हाइपोक्लाइट सोल्यूशन का छिडक़ाव किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान ग्रामीण युवाओं व लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
बृजलाल बहबलपुरिया ने कहा कि विशेष तौर पर गांवों का कोरोना संक्रमण से बचाव जरूरी है क्योंकि गांवों में जागरुकता व चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है। भाजपा सरकार संक्रमण की दूसरी लहर को भयंकर रूप ले पाने से रोकने में पूरी तरह विफल रही है और कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों में ग्रामीण क्षेत्र के लोग सबसे अधिक हैं।

इसलिए चौ. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजिंग अभियान व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विशेष बल दिया है। उन्हीं के निर्देश पर उकलाना हलके के सभी गांवों को सेनेटाइज करने का जिम्मा हमने उठाया है और हम इसे पूरा करके ही दम लेंगे।
इस अवसर पर हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के महासचिव कपिल श्योराण, मांगेराम डुकिया, मानसिंह सरपंच, नंबरदार प्रमोद श्योराण, कालू लांबा, दीपक श्योराण, अनूप श्योराण उर्फ शिलू, सुनील श्योराण, बलवान बरवड़, सुभाष बरवड़ व अमित श्योराण आदि मौजूद रहे।