कांग्रेस की पहल पर आगे आए युवा संगठन

May 31, 2021

कांग्रेस की पहल पर आगे आए युवा संगठन

जरूरतमंदों को मेडिकल किट बांटने की ली जिम्मेदारी

नलवा हलके के विभिन्न गांवों को किया सैनेटाइज, मेडिकल किट की वितरित

हिसार, 31 मई रवि पथ :

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे सैनेटाइजर व मेडिकल किट वितरण अभियान में अब युवा वर्ग भी बढ़चढ़ कर भाग लेने लगा है। कांग्रेस की इस पहल पर विभिन्न गांवों के युवा संगठन आगे आए हैं और जरूरतमंदों को मेडिकल किट बांटने की जिम्मेदारी ली है। ऐसा ही कदम आर्यनगर के युवा संगठन ने लिया है, जिसने जरूरतंद परिवारों तक जरूरी सहायता पहुंचाने के प्रति आश्वस्त किया।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल बताते हैं कि कोरोना महामारी को रोकने में युवा वर्ग अहम भूमिका निभा सकते है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के आह्वान पर अब युवावर्ग आगे बढ़कर इस अभियान में भाग ले रहा है। उन्होंने बताया कि युवाओं के सहयोग से ही कांग्रेस की टीम इस अभियान को सफलता पूर्वक अंजाम दे रही है। आर्यनगर गांव में आजाद युवा क्लब ने इस अभियान के तहत आगे आते हुए जरूरतमंदों को मेडिकल किट वितरित करने की जिम्मेदारी ली है, जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष बहन कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार मैडिकल किट वितरण अभियान के तहत सोमवार को नलवा हलके के गांव हिंदवान, रावलवास खुर्द, किरतान, शाहपुर, लुदास व आर्य नगर में विशेष अभियान चलाया गया, जहां पर जरूरतमंदों को मेडिकल किट भेंट की गई।


– इनका रहा विशेष सहयोग
एडवोकेट खोवाल ने बताया कि इस अभियान के दौरान प्रमोद सिवाच, शैलेश वर्मा,किसान नेता दिलबाग सिंह हुड्डा, हरिकृष्ण, चंद्रहर्ष, विरेंद्र सेलवाल, साहिल लाडूना, हिंदवास से महाराज सुखदेवानंद अध्यक्ष गौशाला, रामप्रसाद झाझरिया, पृथ्वी सिंह झाझडिय़ा, रामपाल झाझडिय़ा, भगत राम दादरवाल, सतबीर दादर वाल, साधुराम पूर्व सरपंच, लुदास से दिलबाग सिंह हुड्डा, प्रेम सिंह हुड्डा, प्रेम वर्मा, धर्मपाल हुड्डा, वीरेंद्र हुड्डा, पृथ्वी सिंह गैदर, घड़सी राम, सतवीर सिंह नंबरदार, शेरसिंह नंबरदार, रावलवास खुर्द से जयसिंह वर्मा, शेरसिंह जलंधरा, छबीलदास वर्मा, सतबीर वर्मा, वजीर सिंह, मानसिंह वर्मा, भागचंद, धर्मबीर वर्मा, सतपाल  वर्मा, धर्मवीर राणा, शाहपुर से महावीर , कर्मवीर  बलबीर , कृष्ण कुमार वर्मा, ईश्वर  व पवन कुमार, आर्यनगर से छोटूराम, कर्नल ओमप्रकाश, माईलाल ऊबा, रामेश्वर आइतान, महेंद्र सारडीवाल, आजाद युवा मंडल के प्रधान विकास, जसवीर, अनिल, रवि, विक्रम आदि का विशेष सहयोग रहा।
-बुधवार को सिसाय में चलाया जाएगा अभियान
एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि सिसाय गांव में कोरोना महामारी के जबरदस्त प्रकोप को देखते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने विशेष तौर पर सैनेटाइजर अभियान चलाने व ग्रामीणों को मेडिकल किट वितरित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत बुधवार को सिसाय में ग्रामीणों को मेडिकल किट वितरित की जाएगी और गांव को सैनेटाइज करते हुए ग्रामीणों को मास्क, सैनेटाइजर वितरित किए जाएंगे।