गांव भीमेवाला में 77 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा सेम की समस्या का समाधान : देवेन्द्र सिंह बबली

July 8, 2022

गांव भीमेवाला में 77 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा सेम की समस्या का समाधान : देवेन्द्र सिंह बबली

गांव भीमेवाला में सेम की समस्या का समाधान के लिए 77 लाख रुपये की ग्रांट मंजूर

गांव में एक हजार 50 एकड़ भूमि पर वर्टिकल ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत होगा काम

टोहाना, 8 जुलाई रवि पथ :

पिछले काफी समय से गांव भीमेवाला में होने वाली सेम की समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। इसके लिए 77 लाख रुपये की मंजूरी मिल गई है। विभाग तकरीबन एक हजार 50 एकड़ भूमि का सेम की समस्या से निपटने के लिए स्थायी समाधान करेगा।
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि गांव भीमेवाला में सेम की समस्या के लिए 77 लाख रुपये का बजट को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्टिकल ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत एक हजार 50 एकड़ भूमि का स्थायी समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थाई समाधान के लिए प्रपोजल बनाकर तैयार किया गया था ताकि आगे किसी भी प्रकार की क्षेत्र वासियों को जल भराव से संबंधित से समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय गांवों वालों की मांग थी कि गांव में भूमि जल स्तर ऊपर आया हुआ है जिसके कारण हल्की-सी बारिश में भी पानी भर जाता है जिसके कारण फसलों में नुकसान हो जाता था। उन्होंने कहा कि अब लोगों को सैम की समस्या से होने वाले फसल के नुकसान से निजात मिलेगी इसके के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा इसका जल्द ही स्थाई समाधान किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की थी। इस बैठक में गांव भीमेवाला की सेम की समस्या का मामला प्रमुखता से उठा था। काम में लापरवाही बरतने के आरोप में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी को लताड़ लगाई और उन्हें निलंबित करने के भी आदेश दिए थे।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। किसानों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में ही विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा ताकि समय पर जनता को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर जनहित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले ले रही हैं और वे यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक व्यक्ति को इनका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सरकार द्वारा लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न सेवाओं का लाभ देना उनकी प्राथमिकता है।