उपायुक्त ने सीएम विंडो, सरल पोर्टल तथा एसएमजीटी पर आई शिकायतों की समीक्षा की

December 21, 2021

उपायुक्त ने सीएम विंडो, सरल पोर्टल तथा एसएमजीटी पर आई शिकायतों की समीक्षा की

शिकायतों का निपटारा करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

हिसार, 21 दिसंबर  रवि पथ :

सीएम विंडो, सरल पोर्टल तथा एसएमजीटी पर आई शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने शिकायतों का त्वरित निपटारा करने के लिए अधिकारियों हिदायत जारी की हैें।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 20 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न पोर्टलों पर आई हुई लोगों की अधिक से अधिक शिकायतों का निपटारा किया जाए। उपायुक्त ने सुशासन सप्ताह के दौरान अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, फसल बीमा योजना, सीएम विंडो, एसएमजीटी, सरल पोर्टल, सेवा का अधिकार अधिनियम तथा ई-ऑफिस प्रणाली के तहत किए जाने वाले कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएम विंडों की समीक्षा करते हुए विकास एवं पंचायत विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग, नगर परिषद/नगर पालिका, उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, बिजली निगम, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को लंबित शिकायतों का निपटारा शीघ्र करने की कड़ी हिदायत दी।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सरल पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न विभागों/निगमों/बोर्डों की सेवाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने पोर्टल की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित मापदंडों के अनुसार लोगों को प्रदत्त की जा रही सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मुहैया करवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, हिसार के एसडीएम जगदीप सिंह, हांसी के एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना लोहान, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा, कुस्तुभ इरूकुला, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।